July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या19मार्च24*बाबा कृष्ण मोहन दास की 15वीं पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने किया नमन ,*संतों ने अर्पित की पुष्पांजलि

अयोध्या19मार्च24*बाबा कृष्ण मोहन दास की 15वीं पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने किया नमन ,*संतों ने अर्पित की पुष्पांजलि

अयोध्या19मार्च24*बाबा कृष्ण मोहन दास की 15वीं पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने किया नमन ,*संतों ने अर्पित की पुष्पांजलि

अयाेध्या। बाबा कृष्णमाेहन दास आश्रम चंद्रद्वितेश्वर नाथ महादेव मंदिर, रामघाट संस्थापक व अखिल भारत हिंदू महासभा संत प्रकाेष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत कृष्णमाेहन दास महाराज काे संताें ने भावपूर्ण ढंग से याद किया। माैका था उनके 15वीं पुण्यतिथि महाेत्सव का। मंगलवार को मंदिर में एक श्रद्धांजलि सभा आयाेजित हुई। सभा में रामनगरी के संत-महंत, विशिष्टजनाें व हिंदू महासभाइयाें ने राष्ट्रीय अध्यक्ष काे श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस माैके पर आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर महंत रवींद्र दास ने कहा कि उनके गुरूदेव बाबा कृष्णमाेहन दास महाराज विलक्षण प्रतिभा के धनी संत थे। जाे गाै एवं संत सेवी रहे। जिन्हाेंने अयोध्याधाम में एक विशाल आश्रम की स्थापना कर उसका कार्यभार संभाला। वह हिंदू महासभा संत प्रकाेष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। पूरे देश में घूम-घूमकर हिंदू महासभा का प्रचार-प्रसार किया। संगठन से काफी नामी-गिरामी संताें काे भी जाेड़ा। हिंदू महासभा काे मजबूती प्रदान करने का काम किया। आजीवन संगठन के प्रति समर्पित रहे। पूरी ईमानदारी के साथ हिंदू महासभा में काम किया। पार्टी काे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। हिंदू महासभा के प्रवक्ता एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी मनीष पांडेय ने कहा कि महाराजश्री द्वारा हिंदू महासभा के प्रति किए गए याेगदान काे कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने संगठन से सभी काे जाेड़ा। उन्हीं की देन है कि आज हिंदू महासभा पूरे देश में मजबूती के साथ खड़ी है। इससे पहले आचार्य पंडित करूणानिधान गर्ग के नेतृत्व में सुबह ठाकुरजी का व गुरूदेव का पूजन-अर्चन किया गया। उसके बाद संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ। तत्पश्चात फल-मिष्ठान एवं विविध पकवानाें का भाेग लगाकर भगवान की महाआरती आरती उतारी गई। पुण्यतिथि पर काफी संख्या में संत-महंत, भक्तगणाें ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत रवींद्र दास महाराज द्वारा संत-महंत और विशिष्टजनाें का स्वागत-सत्कार किया गया। इस अवसर पर,
श्रद्धांजलि देने वालाें में मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, जगद्गुरु परमहंसाचार्य, रामहर्षण कुंज के महंत अयोध्या दास, हिंदू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष राजन बाबा, हनुमानगढ़ी सरपंच रामकुमार दास, नागा नंदराम, आचार्य करूणानिधान गर्ग, आचार्य लक्ष्मण शास्त्री, नागा कल्लू दास, रामदास दयालु, ब्रजनंदन सिंह, गणेश, दिवाकर तिवारी, अभयकुमार शर्मा, काैशल सिंह, जासाे देवी, नरेंद्र, चंद्रहास दीक्षित, सुरेंद्र माैर्या, सिस्टम बाबा, अशाेक मिश्रा, अश्विनी पांडेय आदि रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.