[19/11, 12:38 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *कृषि कानून को वापस लेने की मोदी ने की घोषणा* – – फिर भी टिकैत आन्दोलन नही लेगें वापस। ====================== मोदी ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले तीनों क़ानूनों के वापस लेने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा ”आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूँ कि हमने तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।”
*हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए, ख़ासकर छोटे किसानों के कल्याण के लिए, देश के कृषि जगत के हित में, देश के हित में, गाँव ग़रीब के उज्जवल भविष्य के लिए, पूरी सत्य निष्ठा से, किसानों के प्रति समर्पण भाव से, नेक नीयत से ये क़ानून लेकर आई थी।”*
प्रधानमंत्री ने तीन विवादित कृषि क़ानूनों का ज़िक्र करते हुए कहा, ” *हम अपने प्रयासों के बावजूद कुछ किसानों को समझा नहीं पाए। कृषि अर्थशास्त्रियों ने, वैज्ञानिकों ने, प्रगतिशील किसानों ने भी उन्हें कृषि क़ानूनों के महत्व को समझाने का भरपूर प्रयास किया। किसानों की स्थिति को सुधारने के इसी महाअभियान में देश में तीन कृषि क़ानून लाए गए थे।”*
तीनों कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन के अगुआ रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पीएम मोदी की घोषणा पर ट्वीट कर कहा, ”आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि क़ानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे।”
पीएम मोदी ने कहा, ”मक़सद ये था कि देश के किसानों को, ख़ासकर छोटे किसानों को और ताक़त मिले, उन्हें अपनी उपज की सही क़ीमत और उपज बेचने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा विकल्प मिले। बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे।”
*पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया था। इस बार भी संसद में चर्चा हुई, मंथन हुआ और ये क़ानून लाए गए।”*
प्रधानमंत्री ने कहा, ” *एमएसपी को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए, ऐसे सभी विषयों पर, भविष्य को ध्यान में रखते हुए, निर्णय लेने के लिए, एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि होंगे, किसान होंगे, कृषि वैज्ञानिक होंगे, कृषि अर्थशास्त्री होंगे।”*
पीएम मोदी ने कहा, ”आज ही सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़ा एक और अहम फ़ैसला लिया है। ज़ीरो बजट खेती यानी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए, देश की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर क्रॉप पैटर्न को वैज्ञानिक तरीक़े से बदलने के लिए, एमएसपी को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए, ऐसे सभी विषयों पर, भविष्य को ध्यान में रखते हुए, निर्णय लेने के लिए, एक कमेटी का गठन किया जाएगा।”
[19/11, 12:38 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *विधायक इंद्र प्रताप तिवारी “खब्बू” की तबियत बिगड़ी*
अयोध्या:
★ जेल अधीक्षक के अनुरोध पर जिला अस्पताल के डॉक्टरो की टीम कर रही इलाज
★ कूल डायरिया और सांस लेने में परेशानी से जूझ रहे हैं विधायक।
[19/11, 2:03 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
*महंगाई को लेकर कांग्रेस की पद यात्रा जारी*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली।पद यात्रा शुजागंज बाजार से शुरू हुई जो हलीम नगर मानपुर,विचाला,रसूलपुर,जैथरी,बरई होते हुए पस्ता पहुंच कर एक सभा मे तब्दील हो गयी।यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ती हुई महंगाई को लेकर सरकार विरोधी नारा लगा रहे थे।
इस मौके पर कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनहित में प्रतिज्ञा ली है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जायेगा।गेहूं तथा धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये प्रति कुंतल कर दिया जायेगा।गन्ना का मूल्य चार सौ रुपये प्रति कुन्तल कर दिया जायेगा।दस लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जायेगी,बिजली का बिल हाफ कर दिया जायेगा।जिला महासचिव विजय पाण्डेय ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासन काल मे महंगाई से जनता कराह रही है लेकिन भाजपा सरकार महंगाई पर नियंत्रण नही कर पा रही है।उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।यात्रा में वरिष्ठ कांग्रेसी अफसर रजा रिजवी,युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रणजीत सिंह,माताबख्श सिंह,सती प्रसाद,माया राम रावत,बातू पाण्डेय,राम राज,मो0 नदीम,कपिल शुक्ला,गौरव शुक्ला,ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह,अमरनाथ यादव,लवकुश मिश्रा,हरिप्रसाद वर्मा आदि लोग शामिल थे।
[19/11, 2:03 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व विकासवीर यादव की रिपोर्ट*
*भाजपा ने आयोजित किया पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन*
भेलसर(अयोध्या)गुरुवार को रूदौली स्थित डाक बंगले पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि अयोध्या- फ़ैजाबाद सांसद लल्लू सिंह व क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव रहे।सम्मेलन में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश पांडेय व रूदौली एवं मवई ब्लाक से सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में भाजपा सरकार द्वारा पिछले साढ़े चार साल में किये गए विकास कार्यों सहित सरकार की समस्त योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रदेश में जबसे महाराज जी की सरकार बनी है तब से घोटालों पर रोक लगी है वरना पीछे की सरकारों द्वारा पंचायत के लिए आवंटित होने वाले धन का बंदरबांट कर लिया जाता था और पंचायत स्तर तक योजनाओं का पहुंचना मुश्किल हो जाता था।पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि इससे पहले की सरकारों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को प्रताड़ित करने का काम किया जाता रहा है लेकिन भाजपा सरकार में इस पर पूरी तरह से रोक लगी है उन्होंने कहा कि स्वराज गांव का जो सपना हमारे देश के क्रांतिकारी साथियों ने देखा जो स्वराज गांव गांधी जी बनाना चाहते थे।भाजपा सरकार में उसपर पूरी तरह से काम हो रहा है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो भी वादे किए उसे पुरा करके दिखाया है।बताया कि अकेले रूदौली विधानसभा की नगर क्षेत्र को 3500 आवास व ग्रामीण क्षेत्र को 7000 आवास अबतक दिए जा चुके हैं 35 किलोमीटर की सड़कों की स्वीकृति हुई है जिनमें कुछ का निर्माण हो चुका है बाकी कइयों का निर्माण जारी है।
कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विकास के कार्यों में कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही है।जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ घोटाले पर घोटाला किया है।आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि पंचायत को मिलने वाले धन को डकारने वाले लोग आज कहाँ है ये जनता जान रही है और समझ चुकी है।कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र यादव द्वारा मवई विकास खण्ड के ग्राम माजनपुर में राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण के स्वीकृति की जानकारी दी गई।सम्मेलन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी कलाकारों द्वारा किया गया।
सम्मेलन में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश पांडेय,रूदौली प्रधान संघ के तहसील अध्यक्ष बलभद्र यादव,मवई अध्यक्ष राजेश कुमार यादव,प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राम प्रेस यादव,पूर्व मण्डल अध्यक्ष निर्मल शर्मा,मण्डल अध्यक्ष बाबा बाजार संतोष मिश्रा,मण्डल अध्यक्ष मवई अंजनी साहू,राजकिशोर सिंह,राम राज लोधी,सभासद कुलदीप सोनकर,पूर्व प्रधान मानपुर अरविंद वर्मा,प्रधान पस्ता राकेश वर्मा,प्रधान ऐथर बबलू यादव,प्रधान भानू यादव,प्रधान अमरनाथ यादव,एडवोकेट अंगद प्रसाद यादव,कार्यालय प्रभारी दिनेश यादव,युवा नेता सोनू यादव सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र के सम्मानित प्रतिनिधि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी ने किया।
[19/11, 2:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*
*बकरी के ऊपर सायकिल चढ़ने से दो पक्षों में हुआ झगड़ा*
*एक का हुआ चालान*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र की चौकी सैदपुर अन्तर्गत पहलवान पुरवा गांव में गुरुवार को बकरी के ऊपर सायकिल चढ़ने से दो पक्षों में झगड़ा हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में उसका चालान कर दिया।
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फेलसंडा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र ओम प्रकाश गुरुवार को किसी काम से सायकिल से पहलवान पुरवा जा रहे थे।गांव के निकट पहुंचते ही उनकी सायकिल हरिराम की बकरी के ऊपर चढ़ गई।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सैदपुर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव ने फेलसंडा निवासी प्रदीप कुमार को पकड़ लिया।और शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान कर दिया।
[19/11, 6:40 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *तीन कृषि कानून:*
*राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान- हम कृषि कानूनों को संसद में रद करने तक, आंदोलन रखेंगे जारी*
[19/11, 6:40 PM] Abdul jabbar Ayodhya: भारतीय किसानों की बड़ी जीत! मोदी सरकार को अंततः झुकना पड़ा! स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह-सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में अपनी सरकार द्वारा लाये किसान-विरोधी तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने का ऐलान किया.
कानून रद्द करने की औपचारिक प्रक्रिया संसद के अगले शीतकालीन सत्र में पूरी की जायेगी. संसद का सत्र इसी 29 नवम्बर को शुरू होगा.
एक नागरिक, पत्रकार और किसान-पुत्र के तौर पर प्रधानमंत्री का यह ऐलान अच्छा लगा. पर इसे ‘देर आयद दुरुस्त आयद’ तो हरगिज़ नही कहा जा सकता!
इन तीनों कारपोरेट-प्रिय कानूनों को लागू कराने के लिए सरकार और सत्ताधारी दल के लोगों ने किसानों पर बहुत जुल्म ढाये हैं. किसानों के आंदोलन को विश्व इतिहास का सबसे लंबा और लोकतांत्रिक जन आंदोलन माना गया है. लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान 600 से अधिक किसानों को विभिन्न कारणों और परिस्थितियों में अपनी जान गंवानी पड़ी. किसानों की यह शहादत भी इतिहास में दर्ज हो चुकी है.
[19/11, 6:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *विधायक इंद्र प्रताप तिवारी “खब्बू” की तबियत बिगड़ी*
अयोध्या:
★ जेल अधीक्षक के अनुरोध पर जिला अस्पताल के डॉक्टरो की टीम कर रही इलाज
★ कूल डायरिया और सांस लेने में परेशानी से जूझ रहे हैं विधायक।
[19/11, 6:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या…
*फतेहगंज में जाम का सबसे बड़ा कारण नो एंट्री के समय बड़े वाहनों को प्रवेश कराकर माल लोड और अनलोड करवाना*
अयोध्या…
फतेहगंज से लेकर रेलवे क्रॉसिंग तक रोज भयंकर जाम से गुजरना पड़ता है हर समय आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैI इसका मुख्य कारण है पुलिस द्वारा नो एंट्री के समय बड़े वाहनों को प्रवेश कराकर माल लोडिंग और अनलोडिंग करवाना है रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण बड़े वाहन आ जाने से घंटो जाम लगा रहता है सड़क के दोनों तरफ घंटों बड़े वाहन खड़े हो जाने के कारण हमेशा जाम लगा रहता है जिसको पुलिस वाले अनदेखा करते हैं I जनता परेशान हो उससे उनका कोई लेना देना नहीं है I प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी मौन धारण किए हुए है I
[19/11, 6:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *रिपोर्ट :- रजत शर्मा*
*किसानों के सामने झुकी मोदी सरकार, वापस लेगी तीनों कृषि कानून, पीएम मोदी बोले- तपस्या में कमी रह गई, देश के लिए लिया फैसला*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।’
उन्होंने कहा, ‘आज ही सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया है। जीरो बजट खेती यानि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए, देश की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर क्रॉप पैटर्न को वैज्ञानिक तरीके से बदलने के लिए एमएसपी को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए, ऐसे सभी विषयों पर, भविष्य को ध्यान में रखते हुए, निर्णय लेने के लिए, एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि होंगे, किसान होंगे, कृषि वैज्ञानिक होंगे, कृषि अर्थशास्त्री होंगे।
*‘हम अपनी कोशिश के बावजूद किसान को नहीं समझा पाए’*
पीएम मोदी ने कहा, ‘किसानों की स्थिति को सुधारने के इसी महाअभियान में देश में तीन कृषि कानून लाए गए थे। मकसद ये था कि देश के किसानों को, खासकर छोटे किसानों को, और ताकत मिले, उन्हें अपनी उपज की सही कीमत और उपज बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले.’उन्होंने कहा, ‘बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे। पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया था। इस बार भी संसद में चर्चा हुई, मंथन हुआ और ये कानून लाए गए। देश के कोने-कोने में कोटि-कोटि किसानों ने, अनेक किसान संगठनों ने, इसका स्वागत किया, समर्थन किया। मैं आज उन सभी का बहुत आभारी हूं।’
*हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बयान*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए, खासकर छोटे किसानों के कल्याण के लिए, देश के कृषि जगत के हित में, देश के हित में, गांव गरीब के उज्जवल भविष्य के लिए, पूरी सत्य निष्ठा से, किसानों के प्रति समर्पण भाव से, नेक नीयत से ये कानून लेकर आई थी। लेकिन इतनी पवित्र बात, पूर्ण रूप से शुद्ध, किसानों के हित की बात, हम अपने प्रयासों के बावजूद कुछ किसानों को समझा नहीं पाए। कृषि अर्थशास्त्रियों ने, वैज्ञानिकों ने, प्रगतिशील किसानों ने भी उन्हें कृषि कानूनों के महत्व को समझाने का भरपूर प्रयास किया।’
इसको लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा पर सभी किसान संगठनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करना चाहिए और अपने धरने तुरंत उठाकर अपने अपने घरों को जाकर अपने नियमित कामों में लगना चाहिए।’
[19/11, 6:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राष्ट्रीय लोकदल पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित नानक चंद शर्मा अयोध्या के दौरे पर।कृषि कानून वापस लेने व एमएसपी पर बोले पंडित नानक चंद शर्मा। कहा पीएम मोदी ने जो तीनों कृषि कानून वापस लेने की बात कही है यह केवल वार्ता का रास्ता खोला है।एमएसपी पर कानून बनाकर सरकार दे गारंटी। एमएसपी के अंतर्गत आती है 23 फसल। जो रेट सरकार तय करें उससे कम खरीद होने पर माना जाए अपराध।आंदोलन में शहीद हुए 800 किसान।सभी किसानों को दिया जाए मुआवजा। लखीमपुर में मारे गए किसानों को भी दिया जाए मुआवजा।गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को किया जाए बर्खास्त। जब से अमित शाह बने हैं सहकारिता मंत्री। पूरे प्रदेश में किसानों को नहीं मिल रही है खाद।डीएपी नहीं है उपलब्ध। किसानों को नहीं उपलब्ध हुई खाद तो रालोद करेगा आंदोलन।रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित नानक चंद्र शर्मा।
More Stories
कौशाम्बी3सितम्बर25*ऑपरेटर की मनमानी से लावारिस हुआ समरसेबल पानी के लिए परेशान जनता*
प्रयागराज3सितम्बर25*मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तालाब में उतराता हुआ शव मिला*
लखनऊ3सितम्बर25*2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश अभियान के लिए विशेषज्ञों ने साझा किये विचार*