November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या19अगस्त25*ग्राम पंचायत कोटरा में उचित दर विक्रेता का चुनाव सम्पन्न

अयोध्या19अगस्त25*ग्राम पंचायत कोटरा में उचित दर विक्रेता का चुनाव सम्पन्न

अब्दुल जब्बार

अयोध्या19अगस्त25*ग्राम पंचायत कोटरा में उचित दर विक्रेता का चुनाव सम्पन्न

11 बार कोटा बैठक होने के बाद एसडीएम रुदौली की मौजूदगी में कोटा चुनाव हुआ सकुशल संपन्न

10 मतों से एकता महिला स्वयं सहायता समूह विजयी

भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रुदौली के ग्राम पंचायत कोटरा में सोमवार को उचित दर विक्रेता (राशन कोटा) का चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी एसडीएम रुदौली विकास धर दूबे और कोतवाल संजय मौर्य की अगुवाई में कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के बीच हुई।
विकास खंड रुदौली के एडीओ आईएसबी भगवान दीन सहित अन्य कर्मचारियों ने चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई। चुनाव मैदान में एकता महिला स्वयं सहायता समूह कोटरा,कोटहिन महिला स्वयं सहायता समूह हंसनामऊ और व्यक्तिगत प्रत्याशी यास्मीन बानो थीं। मतदान में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गणना में एकता महिला स्वयं सहायता समूह कोटरा ने 338 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि यास्मीन बानो को 328 और कोटहिन समूह को 83 वोट मिले। सिर्फ 10 मतों से जीत हासिल कर एकता समूह विजयी घोषित हुई। परिणाम घोषित होते ही विजयी पक्ष में खुशी की लहर दौड़ गई।ग्रामीणों का कहना है कि राशन कोटा की दुकान गांव की बुनियादी जरूरत से जुड़ी व्यवस्था है इसलिए इस चुनाव पर सबकी नज़रें टिकी थीं। अब उम्मीद है कि नया कोटेदार समय पर और सही मात्रा में राशन उपलब्ध कराएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि पूरे चुनाव में प्रशासन की सख्त निगरानी और पुलिस की मुस्तैदी से चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही।
इस बाबत रुदौली एसडीएम विकास धर दुबे ने बताया कि कोटरा गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव के लिए दो साल से लगातार हो रही बैठक टल रही थी जो सोमवार को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा दिया गया है।

Taza Khabar