अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या19अक्टूबर24*जगतगुरु परमहंस आचार्य को बहराइच जाने से पूर्व पुलिस ने अयोध्या में रोका
अगली खबर अयोध्या से है जहां पर जगतगुरु परमहंस आचार्य को आज बहराइच जाने से पूर्व ही पुलिस द्वारा रोक दिया गया। इस दौरान जगतगुरु परम हंस आचार्य ने कहा कि मैं आज सुबह बहराइच जाने वाला था, दंगा पीड़ितों की मदद के लिए जाने वाला था। लेकिन पुलिस प्रशासन ने हमें रोक दिया। हमने मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए जगतगुरु परम हंस आचार्य ने कहा कि बहराइच में जो दंगा फसाद हुआ है इसके लिए विपक्ष जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हिंदू का जब भी कोई जुलूस निकलता है तो दंगा हो जाता है। दंगा के पीछे विपक्ष और मुस्लिम ही रहता है। उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए कहा है कि बहराइच में पीड़ित पक्ष की मदद की जाए और जिसने भी अपराध कार्य किया है उसको कड़ी सी कड़ी सजा मिले, ताकि दंगा फसाद रुक सके।
Visual… byte 1 परमहंस आचार्य अयोध्या
byte 2 आशुतोष तिवारी सीओ अयोध्या
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत