October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या19अक्टूबर24*अरूंधति हाल में राम रक्षा यंत्र विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अयोध्या19अक्टूबर24*अरूंधति हाल में राम रक्षा यंत्र विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Riport- Vasudev yadav ayodhya
Place- Ayodhya
9455572878
Date-20 /10/2024

अयोध्या19अक्टूबर24*अरूंधति हाल में राम रक्षा यंत्र विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Anchor- श्रीरामलला अयोध्या जी सेवा समिति के तत्वाधान में शनिवार को टेढ़ी बाजार चौराहा स्थित अरूंधति हाल में राम रक्षा यंत्र विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और हनुमानगढ़ी मन्दिर से जुड़े महंत राजू दास ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल अगले 22 जनवरी को पूरा हो रहा है। इस अवसर पर अयोध्या में सवा लाख राम रक्षा स्त्रोत का पाठ होगा। इसके बाद हवन-पूजन से शोधित राम रक्षा यंत्र हर सनातनी को पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राम रक्षा यंत्र या कवच मिलना तब शुरू होगा, जब सवा लाख राम रक्षा स्तोत्र के पाठ पूर्ण हो जायेंगे। यंत्र में मंत्र की शक्ति होती है, जब पूरे मंत्रों का जाप हो चुका होगा तो यह मिलना शुरू हो जायेगा। लेकिन इसकी बुकिंग पहले होगी और राम रक्षा यंत्र रामलला के प्रथम पाटोत्सव के बाद मिलना शुरू होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास शास्त्री शामिल रहे। इसके अलावा सीतावल्लभ कुंज बड़े हनुमान के उत्तराधिकारी महंत छविराम दास, उदासीन आश्रम गोलाघाट के महंत धर्मदास, स्वामी दिवाकराचार्य की उपस्थित रही। सर्वप्रथम भगवान श्रीराम – जानकी व बजरंग बली के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आयोजक. आचार्य राजानंद शास्त्री ने कहा कि रामरक्षा यंत्र का प्राचीन शास्त्रों में बहुत ही उल्लेख है। यह सनातन धर्मियों को जो प्रभु श्रीराम के भक्त-सेवक और हनुमान की उपासना करने वाले लोग हैं, उनके लिए यह सुरक्षा कवच के स्वरूप में होता है। इसके ऊपर अंकित जो दिशाएं हैं, वह वास्तु दोष से भी हम लोगों की सुरक्षा करती हैं। जब श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर के गर्भगृह में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी, तो वहां श्रीरामरक्षा यंत्र के ऊपर ही रामलला को विराजमान किया गया। जब श्रीराम रक्षा यंत्र से इतने बड़े भव्य मंदिर का निर्माण हो सकता है, तो हम सभी सनातनियों के जीवन का कल्याण भी प्रभु श्रीरामलला के इस यंत्र से हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को समझते हुए सवा लाख रामरक्षा स्तोत्र पाठ से इस यंत्र को अभिमंत्रित करके प्रत्येक सनातनियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए हमने हनुमानगढ़ी डॉट कॉम को यह कार्य दिया है। समिति इस धार्मिक आयोजन को संपन्न करवा रही है। यह हमारा उद्देश्य एवं लक्ष्य है। हमारा यह कार्यक्रम रामलला के प्रथम पाटोत्सव 22 जनवरी 2025 के उपलक्ष्य में है। जो हमारा उद्देश्य एवं लक्ष्य है।
Visual,,
Byte- राजू दास वरिष्ठ पुजारी हनुमानगढ़ी

Byte- डॉ आचार्य राजानांद शास्त्री आयोजक

Taza Khabar