अयोध्या17नवम्बर23*चोरी की बाइक सहित एक नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
*थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल सहित एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ एक नफर को किया अभियुक्त गिरफ्तार*
श्रीमान पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के आदेश व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या महोदय के निकट पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियो तथा चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुझ प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा द्वारा गठित की गयी टीम द्वारा मु.अ.स. 624/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र राजाराम नि. सबना थाना खोडारे जनपद गोण्डा को तकपुरा अंडर पास के नीचे से चोरी की एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेंडर न. UP 43 AH 9359 तथा एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार उपरोक्त अभियोग मे धारा 411 भादवि0 की बढोतरी की गयी तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के क्रम में मु0अ0स0 645/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*नाम पता अभियुक्तगण-*
राकेश कुमार पुत्र राजाराम नि. सबना थाना खोडारे जनपद गोण्डा
*बरामदगीः-*
01. एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेंडर + न. UP 43 AH 9359
02.एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर
03.एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
*गिरफ्तारी टीम का विवरणः-*
1. मनोज कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
2. उ0नि0 संजय कुमार यादव थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
3. हे.का. सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
4. का. सुरेश विश्वकर्मा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
5. का. अभिषेक सिंह थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
6. का. ब्रह्म प्रकाश थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*