[17/01, 06:19] +91 97937 59046: *मजदूरी करने गई महिला का खेत में मिला शव*
*परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*
बीकापुर-अयोध्या। स्थानीय थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय सुकना गांव के ही राज बक्स व सूर्य बक्स के काफी दिनों से उनके यहां खेतों में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी। 15 जनवरी को देर शाम आलू का खेत सींचने के लिए आरोपी के द्वारा बुलाया गया और जैसे ही खेत के अंदर सिंचाई करने के लिए घूसी तभी खेत के चारों तरफ लगे तार जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित होने से उसकी चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। अधेड़ महिला को ग्रामीणों की मदद सीएचसी बीकापुर एम्बुलेंस से लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं मृतका के परिजन की तहरीर पुलिस ने आरोपी राज बक्स व सूर्य बक्स पुत्र राम अचल निवासी चांदपुर के विरुद्ध 304 का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मामला बीकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांदपुर का है मृतिका के पति शिव नारायन पुत्र हितलाल ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी पत्नी सुकना 55 आरोपी राज बक्स व सूर्य बक्स पुत्र राम अचल के यहां कई वर्षों से मेहनत मजदूरी कर रही थी। आरोपी के द्वारा 15 जनवरी को देर शाम आलू फसल की सिंचाई करने के लिए सुकना देवी से कहां जिस पर सुकना देवी आलू फसल खेत की सिंचाई करने के लिए जैसे ही खेत पर पहुंची पहले से ही फसल सुरक्षा के लिए चारों तरफ से तार लगाया हुआ था जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित का था उसी की चपेट में आने से मेरी पत्नी सुकना की मौत हुई है। जबकि दोनों आरोपियों को मालूम था की तारों में विद्युत करंट प्रवाहित है लेकिन इसकी जानकारी मजदूरी करने गई अधेड़ महिला को नहीं बताया गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मृतिका के पति शिवनारायन की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है। वही पुलिस का कहना है कि जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक मौत किस कारण से हुई है अभी कहना मुनासिब नहीं है।
[17/01, 06:19] +91 97937 59046: *कृषि में रोजगार सृजन करके भारत निर्माण में योगदान दे युवा : आनंदीबेन पटेल*
*आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि का 24वां दीक्षान्त समारोह सम्पन्न*
*545 विद्यार्थियों को प्रदान की गई उपाधि*
मिल्कीपुर-अयोध्या। सूबे की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, का 24वां दीक्षान्त समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों और पदक विजेताओं के साथ-साथ उनके माता-पिता और गुरूजनों को भी बधाई दी। राज्यपाल ने कहा इनके योगदान से ही विद्यार्थी आज सफलता प्राप्त कर जीवन में आगामी भूमिका की ओर अग्रसर हो रहे हैं। राज्यपाल ने दीक्षान्त समारोह में सभी उपाधि प्राप्त कर्ताओं से अपेक्षा की कि वे अपने ज्ञान एवं कौशल का उपयोग प्राकृतिक संसाधनों के संवर्द्धन गुणवत्तापरक उत्पादन, कृषि में रोजगार सृजन करके भारत निर्माण के योगदान में करेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकताएं एवं परिस्थितियाँ सदैव बदलती रहती हैं और नवीन चुनौतियाँ सामने आती रहती हैं। उन्होंने उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों को आगामी जीवन में चुनौतियों का सामना करने, क्षेत्र व परिस्थिति के अनुरूप कार्य करने को प्रेरित किया। वर्तमान परिदृश्य में कृषि की बदलती आवश्यकताओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने शिक्षा पद्धति में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार बदलावों की आवश्यकता पर जोर दिया। भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि और पशुधन क्षेत्र को महत्वपूर्ण बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि युवाओं और पशुपालाकों के लिए इस क्षेत्र में आजीविका के बेहतर अवसर हैं और आत्मनिर्भर भारत का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं। इसी क्रम में उन्होंने विश्वविद्यालय में पशु नस्ल सुधार की दिशा में हो रहे कार्यों तथा उससे प्रदेश के किसानों को लाभ, पूर्वांचल क्षेत्र में कृषि विकास में योगदान, विभिन्न फसलों की नई प्रजातियों का विकास, अनुपयोगी भूमि को खेती योग्य बनाने में योगदान की सराहना की। उन्होंने खेती को रसायनों का प्रयोग से निकालकर प्राकृतिक खेती को बढ़ाने की चर्चा करते हुए अपेक्षा की कि विश्वविद्यालय अपने परिक्षेत्र में किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने प्राकृतिक खेती को छोटे किसानों के लिए फयदेमंद बताते हुए इसमें पराली का उपयोग किए जाने की चर्चा भी की। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय मे हुए शोधों का उपयेग किसानों तक पहुँचाने, किसानों को कृषि में ड्रोन तकनीक के उपयोग की जानकारी का प्रसार करने, कम पानी में पर्याप्त सिंचाई की जानकारी देने, जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहने जैसे विषयांं पर विशेष चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में केन्द्र सरकार द्वारा एक बड़ी पहल करते हुए देश के सिंचित क्षेत्र बढ़ाने के लिए ‘‘पर ड्राप मोर क्राप‘‘ योजना लागू की गई थी। जल संरक्षण और जल संसाधन प्रबन्धन को बढ़ाने के लिए जलशक्ति अभियान, जल निकायों का नवीनीकरण सहित जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के कार्यों पर ध्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि भू-जल का गिरता स्तर भविष्य के जल संकट का संकेत है। इसलिए ‘जलभरो‘ कार्यक्रम का आयोजन कर जागरूकता लाई जा सकती है। अपने सम्बोधन में राज्यपाल जी ने देश में मोटे अनाज के घटते उत्पादन और प्रयोग पर भी चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने कम पानी मे आसानी से हो जाने वाली इनकी विविध फसलों का जिक्र करते हुए इसके व्यंजनों और स्वास्थय के लिए इनके लाभकारी होने के कारण, विश्व में बढ़ रही इनकी मांग की ओर भी ध्यानाकर्षित कराया। उन्होंने कृषि सम्बन्धी रोजगारों में महिलाओं का बड़ा जुड़ाव, ग्रामीण महिला सशक्तिकरण, महिला स्वावलम्बन पर भी विशेष चर्चा की। समारोह में राज्यपाल ने प्राथमिक विद्यालय से आए छात्र-छात्राओं को पठ्न-पाठ्न की सामग्री, विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु आंगनबाड़ी किट्स का वितरण तथा क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 विजेन्द्र सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रगति अख्या पढ़ी। दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों से प्रदेश में कृषि क्षेत्र को प्रदान की जा रही सुविधाओं, कृषि में बदलते परिवेश, नवीनताओं, तकनीक विकास के लाभों पर चर्चा की। उन्होंने सभी उपाधि प्राप्तकर्ताओं को आगामी जीवन में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। दीक्षांत समारोह में कुल 545 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। जिसमें 293 स्नातक, 180 परास्नातक, तथा 72 पी0एच0डी0 की उपाधियाँ प्रदान की गई। मेधावी और अतिरिक्त योग्यता वाले 25 विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया गया, जिसमें 06 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 12 कुलपति स्वर्ण पदक, 07 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। 15 पदक छात्रों ने तथा 10 पदक छात्राओं ने प्राप्त किए। राज्यपाल ने सभी पदक विजेताओं का उत्साहवर्द्धन किया। राज्यपाल एवं कुलाधिपति जी का नरेन्द्र देव कृषि विवि एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
[17/01, 06:20] +91 97937 59046: *स्वर्ण पदक पाकर छात्रों ने भरी नई उड़ान*
*दीक्षांत समारोह के अवसर पर 25 टॉपर्स को मिला पदक*
मिल्कीपुर-अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 24वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर 545 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई। उत्तर प्रदेश की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने छह मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने 12 मेधावियों को कुलपति स्वर्ण पदक दिया। कृषि विश्वविद्यालय के सात मेधावियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया गया। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने स्नातक के चार व स्नातकोत्तर व पीएचडी के एक-एक मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने 12 मेधावियों को कुलपति स्वर्ण पदक दिया जिसमें स्नातक के 6, स्नातकोत्तर के पांच व पीएचडी के एक छात्र शामिल हैं। इसी क्रम में स्नातक के छह व पीएचडी के एक मेधावी को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया गया। इस दौरान स्नातक मुख्य परिसर के 114, परास्नातक के 132 व पीएचडी के 49, कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ के स्नातक के 59, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के स्नातक के 36, परास्नातक के 22 व पीएचडी के 17, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के स्नातक के 8, परास्नातक के 18 व पीएचडी के 6, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के स्नातक के 6 व परास्नातक के 2, मत्सियकी महाविद्यालय के स्नातक के 23 व परास्नातक के 5, महामाया कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय आंबेडकर नगर के स्नातक के 47 व परास्नातक के 1 सहित कुल 545 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई। उपाधि पाने वालों में स्नातक के 293, परास्नातक के 180 व पीएचडी के कुल 72 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
[17/01, 06:21] +91 97937 59046: *पांच वर्षों बाद एक बार फिर पाश्चात्य वेशभूषा दिखा दीक्षांत समारोह*
मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के 24 वें दीक्षांत समारोह में दीक्षा परिधान के रूप में बंद गले का सूट पूर्व राज्यपाल राम नाईक द्वारा दीक्षांत समारोह से अंग्रेजियत हटाने के निर्णय को चिढ़ाता नजर आ रहा था। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में गाउन पहनने की परंपरा को समाप्त कर दिया था। जिसका पालन विश्वविद्यालय द्वारा भी 23 वें दीक्षांत समारोह तक बखूबी किया गया। 23 वें दीक्षांत समारोह में विद्वात परिषद के सदस्यों तथा अतिथियों ने कुर्ता, धोती, सदरी तथा सिर पर साफे में नजर आए थे। लेकिन इस बार पूर्व राज्यपाल निर्णय को अनदेखा करते हुए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं प्रबंधक परिषद के सदस्यों के साथ-साथ प्रदेश के कैबिनेट कृषि एवं शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कोट पैंट में नजर आए , वही विश्वविद्यालय के उपाधि एवं स्वर्ण पदक पाने वाले छात्र-छात्राएं गत वर्ष हुए दीक्षांत समारोह के वेशभूषा में नजर आए। इस संबंध में जब विश्वविद्यालय के रजिस्टर पी एस प्रमानिक से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया, धोती, कुर्ता, सदरी की जरूरत गर्मी के मौसम में पडती है, जब उनसे पुनः पूछा गया कि गत वर्ष दिसंबर माह में ही दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था तो क्या उस वक्त गर्मी थी तो उन्होंने इस पर जवाब ना देते हुए ठंड का ही हवाला देते रहे।
[17/01, 06:22] +91 97937 59046: *प्रधानो व मनरेगा मजदूरों ने धरना देकर जमकर काटा हंगामा*
*6 घण्टे बाद पहुचे बीडीओ को प्रधान संघ ने दिया ज्ञापन*
रूदौली-अयोध्या। अखिल भारतीय प्रधान संघटन के आवाहन पर रूदौली ब्लाक परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रधानो व मनरेगा मजदूरों ने संयुक्त रूप से धरना देकर जमकर हंगामा काटा। लगभग 6 घण्टे बाद पहुचे बीडीओ को प्रधान संघ ने ज्ञापन सौंपा। प्रधान संघ अध्यक्ष बलभद्र यादव के नेतृत्व में प्रधानों व मनरेगा मजदूरों ने ग्राम पंचायतों को स्वावलम्बी व सशक्त बनाने की मांगों को लेकर सुबह से ही ब्लाक परिसर में एकत्रित होने लगे और जैसे जैसे सूर्य की किरणे तेज होने लगी वैसे वैसे धरने का रंग व आकर बढ़ता गया।प्रधान संघ अध्यक्ष ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनरेगा मजदूरों एन एम एम एस के एप के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति अंकित नही हो पा रही है।इसलिए आदेश वापस लिया जाए।इसके अलावा मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 213 से बढ़ाकर 400 रुपये की जाए।राज वित्त व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए।सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा प्रधान मानदेय,शौचालय केयर टेकर व पंचायत सहायको के मानदेय की व्यवस्था अलग से करने के वादे को तत्काल अमल किया जाए। धरने में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव,राम नेवल लोधी,जितेंद्र यादव प्रधान अमरेश यादव पप्पू ,जंग बहादुर यादव,शिव सरन ,राम जी शर्मा, शर्मा,अमर नाथ यादव,सन्तोष सिंह,शिवकुमार सिंह,नरेंद्र लोधी, पप्पू यादव,हिमालय यादव,पतिराम रावत,राम करन रावत विष्णु सिंह,बबलू यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
*मनरेगा मजदूरों ने थाली बजाकर किया विरोध*
-विकास खण्ड रूदौली परिसर में मनरेगा मजदूर थाली व चम्मच लेकर आये थे और थाली को चम्मच से बजाकर अपना विरोध जता रहे थे।मनरेगा मजदूर माता प्रसाद व बिहारीन व राज रानी ने बताया कि हम मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर है। 2 माह से मजदूरी नही आई है।घर का खर्च नही चला पा रहा है।
[17/01, 06:24] +91 97937 59046: *बंजर जमीन से तहसील प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्ज़ा*
*पानी की टंकी बनाने का रास्ता हुआ साफ*
सोहावल-अयोध्या। तहसील क्षेत्र के लखौरी गांव की बंजर जमीन पर गांव निवासी रमेश सिंह द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जिसके कारण प्रस्तावित टंकी निर्माण बाधा बना हुआ था। मामले की जानकारी तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता को हुई। नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा, न्यायिक तहसीलदार शेखर शुक्ला, एवं राजस्व कर्मियों के साथ देर शाम पहुंचे। तहसीलदार ने उक्त जमीन को खाली कराने के लिये जेसीबी द्वारा लगे तार की बैरीकेटिंग करके खेत बनाकर बोई आलू के पौध को हटवाकर पानी की टंकी के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है ।
[17/01, 06:26] +91 97937 59046: *समाजसेवी ने वृद्धा आश्रम में दिया कम्बल व राशन*
अयोध्या। समाजसेवी राजन पाण्डेय की ओर से अयोध्या में वृद्धा आश्रम में कम्बल वितरण के साथ जरूरतमंदों को खाद्यान्न का वितरण किया गया। असहायों की सेवा के लिए उन्होंने सभी से अपील भी की है।
समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने परिवार को अयोध्या भेजकर माईवाड़ा वृद्धा आश्रम में कम्बल, खाद्यान्न वितरण के साथ आर्थिक मदद भी प्रदान की। करीब 50 बेसहारा महिलाओं को कंबल प्रदान किया। इसके बाद उनके परिवार के लोगों ने अयोध्या की गलियों मे घूम घूम कर 200 से ज्यादा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया। समाजसेवी श्री पांडेय ने बताया कि इस बार अयोध्या में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अयोध्या में बहुत से ऐसे वृद्धआश्रम हैं जहां पर गरीब असहाय तबके के लोग रहते हैं। गरीब असहाय लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म मानता है। पिछले 20 सालों से उनके द्वारा ठंड में कंबल वितरण और भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। इस बार 10 हजार कंबल का वितरण घर घर जाकर किया जा रहा है। जिसमें से 6 हजार से अधिक कंबल का वितरण किया जा चुका है।
[17/01, 06:27] +91 97937 59046: *सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक*
*परिवहन विभाग ने एनसीसी कैडेट व स्काउट गाइड के साथ चलाया जागरूकता अभियान*
अयोध्या। सोमवार को परिवहन विभाग, द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत एनसीसी कैडेट व स्काउट गाईड के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। नाका बाईपास, सुल्तानपुर रोड पर सड़क सुरक्षा के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अक्सर लोग हेलमेट को बाईक में लटकाकर चलते हैं जबकि हेलमेट मोटर साइकिल की सुरक्षा के लिये नहीं बल्कि चला रहे व्यक्ति की सुरक्षा के लिये होता है। उन्होंने कहा कि यही हाल कार सवारों का भी है। बीप की आवाज को बन्द करने के लिये सीटबेल्ट को लगा देते है। जबकि सीटबेल्ट सवार के ऊपर से लगाकर सुरक्षा के लिये बनायी गयी है। उन्होनें लोगों को बताया कि मोबाइल संग ड्राइविंग खतरनाक है इससे बचे, स्टंट न करें। कई बार रील बनाने के चक्कर में युवा स्टंट कर अपनी जान गवां देते है। उन्होने बाईक सवारों को यातायात चिन्ह युक्त पम्फलेट भी वितरित किये। अभियान में यात्री कर अधिकारी खुर्शीद अहमद, अवध विश्वविद्यालय के मुकेश कुमार वर्मा, कुल सचिव उमानाथ सिंह , टीएसआई सूर्य प्रकाश मिश्रा, राम सिंह, दुर्गेश सिंह, बालगोविन्द उपाध्याय, शरद चन्द्र आदि मौजूद रहे।
[17/01, 06:27] +91 97937 59046: *पुलिस ने बाइक व मोटर पंप चोर को किया गिरफ्तार*
गोसाईगंज-अयोध्या। किसानों के खेतों में रेकी कर खेत से मोटर पंप चोरी करने चोरों पर लगाम कसने के लिए गोसाईगंज कोतवाली के तेजतर्रार थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने चेकिंग अभियान तेज करते हुए क्षेत्र के आसपास आने वाले गांव में बाइक एवं मोटरपंप चोरी की घटनाएं पर लगाम लगाते हुए मुखबिर की सूचना पर सरैया नहर तिराहा के पास से कोतवाली पुलिस 4 आरोपियों को चोरी के माल के साथ पकड़ने में सफलता मिली है। कोतवाली प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि चोरी करने वालों की पहचान शिवानंद पांडे पुत्र राम प्रकाश पांडे बेलवारी खान, चंद्र प्रकाश दुबे पुत्र राधेश्याम दुबे गौहनिया पंडित का पूरा, सफीक अंसारी पुत्र अब्बास अंसारी देवरा दाउदपुर, बृजेश पुत्र हरिशंकर गौहनिया परसरामपुर गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं। उन लोगों के पास से चार मोटरसाइकिल खेत सिंचाई वाला लूबी का पंप 4 जोड़ी पायल 10 आदत बिछिया तो आदत लाकेट पीला धात 9 आदत साड़ी उन्होंने बताया कि अधिक जांच करने पर फिर से कुछ गुनाह सामने आने की संभावना है. यह कार्रवाई अयोध्या पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अक्षय कुमार व एसएसआई देवेंद्र नाथ राय अपनी टीम के साथ की। एसएसआई ने बताया कि सफीक अंसारी पुत्र अब्बास अंसारी देवरा दाउदपुर के खिलाफ 11 मुकदमे पहले से गोसाईगंज, महाराजगंज, बीकापुर, पूरा कलंदर, थाना कैंट दर्ज है। सफलता के लिए थाना प्रभारी अक्षय कुमार, एसएसआई देवेंद्र नाथ राय, उपनिरीक्षक ब्रह्मानंद पांडे, कांस्टेबल जय बिंद, अमित यादव चंदन यादव, नवीन कुमार, गौरव कुमार ने प्रयास किया।
[17/01, 06:28] +91 97937 59046: *मुकदमा के दहशत में शेखपुर जाफर के ग्रामीण*
*ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत*
सोहावल अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के शेखपुर जाफर गांव में अधिवक्ता बंधु का इतना खौफ हो गया है कि लोग अब गांव में रहने से कतराने लगे हैं। गांव वालों का कहना है कि गांव निवासी वकील बंधु काले कोट की आड़ में गांव वालों को इतना परेशान कर दिया है कि किसी भी मामले में उनके ऊपर फर्जी मामले दर्ज करा देना इनका रोजमर्रा का काम हो गया है । यही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि यह अधिवक्ता बंधु घर से बाहर शहर में रहकर काम धाम करने वाले सहित गांव की औरतों व नाबालिग बच्चों को भी फर्जी मुकदमों में फसाकर उनसे अवैध वसूली कर व समझौता करके मामले को रफा-दफा कर देते हैं। थक हार कर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप जिला अधिकारी सोहावल से किया है।ि दये गये शिकायती पत्र में शेखपुर जाफर के लगभग 70 लोगों ने आरोप लगाया है कि हमारे ही गांव के अनुसूचित जाति के अनिल कुमार सुनील कुमार आशीष कुमार आदि दबंग किस्म के व्यक्ति के साथ कुछ लोग अधिवक्ता भी हैं स अधिवक्ता होने की आड़ में इन्होंने पूरे गांव को फर्जी मुकदमे में फंसाकर भविष्य चौपट कर दिया है भविष्य में भी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजवाने की धमकी दिया करते हैं । ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है इनका पैतृक गांव इसी थाना क्षेत्र के सरायनामू है स जहां इन लोगों ने कई लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर उनको परेशान कर दियाहैं और वे लोग वर्षो से कोर्ट कचहरी का चक्कर काट रहे हैं।ग्रामीणों ने यहां तक कह डाला है कि अगर इन पर कार्यवाही करके फर्जी मुकदमों को नहीं रोका गया तो यह लोग अपनी जान भी देने में कोई गुरेज नहीं करेंगे। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर उप जिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले का प्रार्थना पत्र ग्राम वासियों द्वारा दिया गया है जिस पर जांच करके उचित कार्यवाही की जायेगी।
[17/01, 06:28] +91 97937 59046: *सिंधी समाज की महिलाओं ने मनाया सगडा पर्व*
अयोध्या। सिंधी समाज के पुराने तीज त्योहार संस्कृति को बढ़ावा देते हैं सिंधी समाज मे मनाये जाने वाले त्योहारों मे स्वादिष्ट सिंधी व्यंजन आज भी बनते है यह बाते सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी के आवास पर आयोजित “सगडा पर्व“ पर पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कही उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि सिंध प्रांत की पुरानी परम्पराए आज भी जिवित है जनवरी माह व महाशिवरात्रि के बीच पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को समाज के अधिकांश परिवारों में “सगडा“पर्व मनाया जाता है श्रीमती सावलानी ने कहा कि सगडा पर्व सिंधी समाज का प्राचीन पर्व है इस मौके पर ज्वार और गुण से बना चूरमा जिसे कुट्टी कहते है और ज्वार से ही बनी मीठी मोटी रोटी जिसे डोडा कहते है और रसोई घर मे भगवान शंकर पर भोग लगाया व पूजा अर्चना की गई उसके उपरांत कुट्टी और डोडा के साथ साग,आलू,मूली,सिंधी अचार प्रसाद के रुप मे परोसी गई इस मौके पर शिवालय परिवार के महंत गणेश दास, सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,सपा नेता मो हलीम पप्पू,राम अचल यादव, हरीश सावलानी,मनोज जायसवाल, अमृत राजपाल,अजय विश्वकर्मा, पार्षद विशाल पाल,अमित गुप्ता, सिंधी समाज के राजा हेमनानी, गोपी आडवानी, जगदीश चंदानी व महिलाओं मे पूनम आडवाणी,बबिता चावला,पूनम पोपटानी,एकता जीवानी,मीना साधवानी, आदि बडी संख्या मे मौजूद रहे।
[17/01, 06:28] +91 97937 59046: *25 महिलाओं को मिला रक्त वीरांगना सम्मान*
*रक्तदान जागरूकता को लेकर हुवा कवि सम्मेलन*
*आगामी 5 मार्च को होगा महिलाओं का स्पेशल रक्तदान शिविर*
अयोध्या। महिलाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से रक्तदान विषय को लेकर कवि सम्मेलन व चर्चा-परिचर्चा का आयोजन आभा होटल के सभागार में राम कृष्ण सेवा फॉउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात समाजसेविका व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ मंजूषा पांडेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता श्वेता राज सिंह व मिन्हाज सुगरा जी उपस्थित रही। उक्त समारोह में जिले की 21 ऐसी मातृशक्तियो को भी अंगवस्त्र, मेडल व स्मृति चिन्ह देकर रक्त वीरांगना सम्मान-2023 से अलंकृत कर सम्मानित किया गया,जिन्होंने बीते सत्र में रक्तदान किया था। कवि सम्मेलन में आशु कवि अशोक टाटम्बरी, शैलेन्द्र तिवारी मासूम, सुनीता पाठक,रीता शर्मा,श्वेताराज सिंह, मिन्हाज सुगरा, रणजीत यादव व नन्हीं कवियत्री आद्विका भारद्वाज सहित अन्य कवियों ने रक्तदान ही जीवनदान शीर्षक और रक्तदान जागरूकता पर कविता पाठ किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ मंजूषा पाण्डेय जी ने कहा कि रक्त की सर्वाधिक जरूरत महिलाओं को पड़ती है लेकिन महिलाए रक्तदान के क्षेत्र में पीछे है और इसका एक मात्र कारण इसके प्रति जागरूकता का अभाव है। संस्था सरंक्षक राजेश चौबे ने कहा कि अत्याधिक महिलाये रक्तदान के लिए आगे आये इसी उद्देश्य को लेकर इस समारोह का आयोजन किया गया है। जिले में ब्लड मैन के रूप में चर्चित संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि संस्था 2016 से अब तक साढ़े चार हजार मरीजों को संस्था द्वारा ब्लड मुहैया कराया जा चुका है और रक्तदान को लेकर संस्था को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड,लंदन की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है और इसी सत्र अयोध्या में एक ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के सभी राज्यों के रक्तदाता ब्लड डोनेट करेंगे इसके अलावा आगामी 5 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के परिपेक्ष्य में केवल महिलाओं का रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। रक्त वीरांगना से अलंकृत महिलाओं में खिलाड़ी अभिलाषा सिंह, अधिवक्ता ज्योत्स्ना श्रीवास्तव, महिला आश्रम काउंसलर नीलम श्रीवास्तव,ब्यूटीशियन सोनी गुप्ता,स्टाफ नर्स पूनम गुप्ता, दीपिका कसौधन, पुष्पा गुप्ता, सोनाली गौड़, शशि रावत,फ़तिमा जैदी, नेहा निषाद,मेराज जेहरा रिजवी, प्रियांशी सिंह,रजनी छेत्री, माला खत्री,साधना पुष्कर,पूजा रावत,मेनका सिंह,नफीस फ़ातिमा,रेखा गौड़, गुलजार फ़ातिमा,रत्ना जायसवाल,अंजली गुप्ता, वंदना पाण्डेय व अन्य रही। इस मौके पर फ़िल्म आर्टिस्ट आकांक्षा सिंह, प्रख्यात चित्रकार एस बी सागर, अमरेश मिश्र, मनीष मौर्य, मो अहद,विजय वर्मा, राजेश गौड़, प्रतीक कुमार वैश्य, सुरेंद्र उपाध्याय,प्रेम प्रकाश पाण्डेय,शैलेन्द्र तिवारी, बबिता यादव, मीना अवस्थी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
[17/01, 06:28] +91 97937 59046: *जी 20 की अध्यक्षता करना दुनिया में भारत की बढ़ती ताकत का परिचायक : ममता पाण्डेय*
*भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री के नेतृत्व में प्रतीकात्मक अभिनंदन*
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। भोपाल में दो दिवसीय थिंक-20 की बैठक में आये हुए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों का भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डा ममता पाण्डेय के नेतृत्व में प्रतीकात्मक अभिनंदन अयोध्या में किया गया। राम की पैड़ी व लता मंगेश्कर चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोर्चा की पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्ले कार्ड लेकर मार्च निकाला व भारत की इस बड़ी उपलब्धि के बारें में लोगो को जानकारी दी।
महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डा ममता पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी 20 की अध्यक्षता करना दुनिया में भारत की बढ़ती ताकत का परिचायक है। यह वर्तमान नेतृत्व को लेकर दुनिया का भारत के प्रति बढ़ते भरोसे को भी दर्शाता है। वसुधैव कुटुम्बकम् के भाव को अपने भीतर समाहित करते हुए भारत सदा से आपदा की घड़ी में पूरे विश्व के साथ खड़ा रहा है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के द्वारा उठाये गये कठोर कदमों की सराहना वैश्विक स्तर पर होती रही है। कोविड काल में भारत आत्मनिर्भरता के पथ पर तेजी से बढ़ने के साथ विश्व के कई देशों की मद्द के लिए भी खड़ा रहा। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा बसंती सिंह, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सरोज मिश्रा, महानगर अध्यक्ष आशा गौड़, कुमकुम जी, सुमन पासवान, माया सिंह, नीलम जायसवाल, अनीता द्विवेदी, जया मिश्रा की उपस्थिति रही।

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*