अब्दुल जब्बार
अयोध्या17जनवरी24*दिल का दौरा पड़ने से पूर्व प्रधानाध्यापक का निधन
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई के ग्राम रामपुर जनक निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक समर बहादुर सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
समर बहादुर सिंह के पुत्र तथा शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री संजय सिंह ने बताया कि सीने में तेज दर्द होने की शिकायत पर तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका निधन हो गया।अयोध्या के जमथरा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।इस अवसर पर रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव,भाजपा नेता महेन्द्र पांडेय पप्पू, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मो0 आरिफ खाँ,प्रधान राजेश यादव,आलोक सिंह,नफीस खाँ,ग्रीश मिश्रा,तेज बहादुर सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
More Stories
कानपुर नगर29जुलाई25*कानपुर लूट की शिकार हुई महिला को अभी तक नहीं मिला न्याय,आरोपी क्षेत्र में बेख़ौफ़*
मिर्जापुर:29 जुलाई 25 *खंड विकास अधिकारी ने की बैठक*
सहारनपुर29जुलाई25*नापतोल विभाग की कार्रवाई के बाद कोर्ट ने जारी किए गैर जमानती वारंट कई गिरफ्तार…*