November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या16फरवरी24*हुनहुना गांव में लगी ग्राम चौपाल

अयोध्या16फरवरी24*हुनहुना गांव में लगी ग्राम चौपाल

अब्दुल जब्बार

अयोध्या16फरवरी24*हुनहुना गांव में लगी ग्राम चौपाल

भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई के ग्राम हुनहुना में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ।
चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करती हुई अवर अभियंता आर एस दीपाली मिश्रा ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिये अनेकों योजनाएं चलाई जा रहीं है।उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।ग्राम विकास अधिकारी मो0 अर्सलान ने बताया कि चौपाल में नाली निर्माण,नाला निर्माण,खडंजा मरम्मत तथा आवास के सम्बंध में सात शिकायतें आयी थीं।नाला तथा नाली निर्माण कराने को लेकर कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है। ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि खड़ंजा को ग्राम निधि से मरम्मत करा दिया जाएगा, आवास के लिये रजिस्टर में अंकित कर लिया गया है।पात्र होने पर आवास की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी।इस अवसर पर टी ए राम अभिलाख,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो0 मोनिस,संतोष यादव आदि लोग उपस्थित थे।