July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या15जून*शौक़ इलाही रहमतुल्लाह अलैह का एक दिवसीय उर्स सम्पन्न*

अयोध्या15जून*शौक़ इलाही रहमतुल्लाह अलैह का एक दिवसीय उर्स सम्पन्न*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

अयोध्या15जून*शौक़ इलाही रहमतुल्लाह अलैह का एक दिवसीय उर्स सम्पन्न*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के रौज़ागॉव आलियाबाद मार्ग स्थित ग्राम सीवन में शौक इलाही शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर एक दिवसीय उर्स हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोमवार की रात बड़े अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।जिसमें हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल देखने को मिली।इस एक दिवसीय उर्स में तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
प्रोग्राम का आगाज़ कारी मोहम्मद अदनान ने तिलावते क़ुरआने पाक पढ़कर किया।उसके बाद कारी फ़ज़ील अहमद कोपेपुर,मोहम्मद कासिम उर्फ लारा ने अपनी सुरीली आवाज में नाते पाक पढ़कर खूब वाह वाही बटोरी। उसके बाद बेहतरीन दारुल उलूम गौसिया क़ुतुबिया सीवन बाजिदपुर के मौलानाअहमद रज़ा ने कलामें आला हजरत पढकर लोगों को सुनाया।उसके बाद उर्स शरीफ में लखनऊ से तशरीफ़ लाए मौलाना कमालुद्दीन ने नबीए पाक सल्लाहो अलैह वसल्लम की शान में बेहतरीन तकरीर कर लोगों का मन मोह लिया।तकरीर के बाद सलातो सलाम के बाद मुल्क की खुशहाली और अमन व शांति के लिए दुआ की गई।इस उर्स का आयोजन मेला कमेटी के रफतबाबा,अंसार अहमद,मास्टर सरफ़राज़ अहमद,सोनू ठाकुर,हाफिज मोहम्मद ताहिर,मोहम्मद सुल्तान,ग्राम प्रधान सीवन सिराज अहमद,मास्टर उजैर अहमद,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली,जिला पंचायत सदस्य असगर अली,मुकीम अहमद,मोहम्मद अज़ीम,मोहम्मद जाफर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.