अब्दुल जब्बार
अयोध्या15जून24*एक ही गांव के दोनों लापता बच्चों को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व एक ही गांव से लापता दो बच्चों को पुलिस ने एक सप्ताह बाद बरामद कर लिया।ज्ञात हो कि ग्राम मोहम्मदपुर दाऊदपुर गांव से गत नौ जून को अरविन्द साहू पुत्र राधेश्याम 14 वर्ष तथा आरिफ पुत्र स्व0 इस्माइल दस वर्ष अचानक गांव से लापता हो गये। दो बच्चों के गायब होने से गांव में हड़कम्प मच गया था। बच्चों के परिजनों ने मवई थाना पहुंच कर गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने धारा 363 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।सी ओ रूदौली आशीष निगम के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष आशा शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम दोनों बच्चों की तलाश में बराबर लगी थी।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि शनिवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि लापता दोनों बच्चे मवई चौराहा स्थित बस स्टैंड पर बैठे हैं।थानाध्यक्ष के निर्देश पर उप निरीक्षक अवधेश यादव, प्रशिक्षु उप निरीक्षक रियाजुर्रह्मान शम्शी,आयुष यादव, विपिन कुमार मौर्या, मनोज पटेल व सिपाही विशाल यादव ने मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया।थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला ने बताया कि दोनों बच्चों के परिजनों को थाने बुलाकर उन्हें बच्चों को सौंप दिया गया।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन