[15/10, 14:59] Basudev Yadaw Ayodhya: *फंसाने के लिए रची थी साजिश,फुटेज खुली पोल, यलोजोन में युवक के पैर में लगी थी गोली*
*अयोध्या*
यलोजोन स्थित अशर्फी भवन चौराहे के पास गुरुवार की देर रात युवक के पैर में लगी गोली के मामले में सीसीटीवी फुटेज ने साजिश की पोल खोल दी। फुटेज खंगालने और प्राथमिक छानबीन में साबित हुआ है कि घायल युवक ने खुद ही साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया। अब पुलिस साजिश रचने वाले युवक पर शिकंजा कसने में जुट गई है।
गुरुवार की रात लगभग 10:45 बजे अशर्फी भवन चौराहे के पास बेगमपुरा मोहल्ला निवासी युवक पवन कुमार दुबे पुत्र धर्मराज के पैर में गोली लगने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को श्री राम चिकित्सालय भिजवाया,बाद में उसे मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया। मौके से खून लगा तमंचा बरामद किया था। घायल पवन का आरोप था कि पड़ोसी जनपद गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित तुलसीपुर माझा के रहने वाला प्रशांत सिंह ने बकाया रुपया वापस मांगने पर नवाबगंज कस्बा निवासी अंकित भार्गव के साथ उस पर जानलेवा हमला किया।
जानलेवा हमले में आरोपित किये गये प्रशांत का नाम पड़ोसी जनपद निवासी शिक्षिका अपहरण कांड में चर्चा में आया था। जिसमें घायल पवन संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। मामला यलो जोन क्षेत्र से जुड़ा होने के चलते अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बरामद तमंचे को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भिजवाया तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुट गई। मेडिकल रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज से साबित हुआ कि घायल ने खुद ही अपने पैर में गोली मारी है। तमंचे में लगा खून भी इस बात को साबित करता नजर आया। ताकि काम आगे बढ़ी तो पता चला कि मूल रूप से मथुरा निवासी पवन ने प्रशांत सिंह से ढाई लाख रुपए मांगा था, न देने पर फंसाने के लिए यह साजिश रची।
प्रभारी निरीक्षक अयोध्या कोतवाली मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिक छानबीन और सीसीटीवी फुटेज से आरोप गलत साबित हुआ है। वारदात को घायल नहीं साजिश के तहत अंजाम दिया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है
[15/10, 15:07] Basudev Yadaw Ayodhya: गुजराती खेल…
*आज सुबह-सुबह महंगाई में उबाल! Amul अमूल ने चुपके से महंगा किया दूध, 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए दाम*
[15/10, 15:07] Basudev Yadaw Ayodhya: *जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने शोपियां में एक और कश्मीरी पंडित की गोली मारकर की हत्या*
[15/10, 15:07] Basudev Yadaw Ayodhya: बिहार:
*छठ घाट निरीक्षण के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्टीमर जेपी सेतु पुल से टकराया, स्टीमर हुआ छतिग्रस्त, सीएम नीतीश को लगी हल्की चोट।*
[15/10, 15:08] Basudev Yadaw Ayodhya: गुजराती कौतुक:
*अमूल ने गुजरात को छोड़ कर पूरे देश में भैस के दूध और फुल क्रीम दूध का मूल्य दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाया।*
[15/10, 16:49] Basudev Yadaw Ayodhya: उत्तर प्रदेश-
*फ़रार IPS मणिलाल पाटिदार ने लखनऊ की कोर्ट में सरेंडर किया*
[15/10, 16:54] Basudev Yadaw Ayodhya: बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
5 लोगों की हत्या के मामले में एक को फांसी की सजा, तीन को आजीवन कारावास। मुख्य आरोपी के माता-पिता व पत्नी को आजीवन कारावास। एडीजे 4th कोर्ट ने सुनाई सजा। थाना इनायतनगर बरिया निशारू गांव में एक ही परिवार के माता-पिता व तीन नाबालिग बच्चों का कुल्हाड़ी से काटकर हुई थी हत्या। पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन कुमार को मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार, 2021 का मामला। जमीनी विवाद में हुई थी हत्या। भांजे ने मामा मामी व तीन मासूमों की थी हत्या। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी प्रवीण कुमार सिंह ने दी जानकारी।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*
गोवा15अक्टूबर25*गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन !!