अब्दुल जब्बार
अयोध्या14मई25*मद्यनिषेध विभाग व सोसायटी द्दारा विद्यालय में चलाया गया नशा मुक्त जगरूकता अभियान
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह व लेखनी देकर किया गया सम्मानित
भेलसर(अयोध्या)शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी एंव मद्य निषेध विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हामिद अली इन्टर कालेज रुदौली में निबंध प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगीता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधानाचार्य प्रतिनिधि नौमान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी क्षेत्र में लगातार नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाकर समाज प्रांत,देश एंव स्कूल स्कूल जाकर बच्चो को जागरूक कर छात्रो का भविष्य बचाने का कार्य कर रही हैं जिसके लिए सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं। नशा एक समाजिक बुराई है इसका देश से खात्मा होना बेहद जरूरी है। प्रतियोगिता में चयनित बच्चो को स्मृति चिन्ह व लेखनी देकर सम्मानित किया गया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अतीका खान कक्षा 12, द्वितीय स्थान अल्फिया बानो कक्षा 10, तृतीय स्थान गुन्जन लोधी कक्षा 12, चतुर्थ स्थान आलिमा कक्षा 10ने व पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नौरीन बानो कक्षा 10, द्वितीय स्थान जिकरा फतिमा कक्षा10 तृतिय स्थान व शलोनी कक्षा 10, चतुर्थ स्थान, काव्यांजली लकक्षा 10, भाषण प्रतियोगीता मे प्रथम स्थान, जीनत फातिमा कक्षा 9, द्वितीय स्थान, अलीजा कक्षा 12,तृतीय स्थान, सारा कक्षा 12 ने प्राप्त किया।
जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने बच्चो को नशा न करने की शपथ दिलाई। सोसायटी के चेयरमैन रमेश कुमार यादव ने बताया कि हमारी सोसाइटी नशा मुक्त उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण पर विशेष कार्य करती रहती है। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन समर फात्मा ने किया।इस अवसर पर सोसायटी के चेयरमैन रमेश कुमार यादव,कोषाध्यक्ष उमाकान्त वर्मा, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती तन्जीम फातिमा,समर फातमा,अमर बहादुर व स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद शारिक, साजिद अली,नौमान,शुभम पान्डे आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………..
आज का राशिफल*14 अगस्त 2025 , बृहस्पतिवार*
नई दिल्ली14अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*