अयोध्या14नवम्बर*उप निदेशक सूचना का भण्डारा सम्पन्न*
अयोध्या दीपोत्सव के सफल आयोजन के लिए अयोध्या के पत्रकारों को उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह सूचना विभाग अयोध्या मण्डल के द्वारा अनोखे तरीके से साधना आश्रम में सन्त परम्परा के अनुसार भोज भंडारा कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर साधना आश्रम के महन्थ जय राम दास उपस्थित रहे और डॉ मुरलीधर सिंह के कार्यो की जमकर तारीफ की उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह का बयान बिगत 3 नवंबर को दीपोत्सव कार्यक्रम में बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया जा चुका है और अब 6 दिसम्बर को उसे हैंड ओबर कार्यदायी संस्था के द्वारा कर लिया जाएगा जिसकी तैयारियां चल रही हैं आज देवथानी एकादशी है इस लिए पत्रकारों को भण्डारे में आमंत्रित किया और अब 6 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के हैड ओबर के उपलक्ष्य में दुबारा पत्रकारोँ को वे भोज भण्डारा कर सम्मानित करेगें
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर4अगस्त25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
कौशाम्बी4अगस्त25*6 अगस्त को मां शीतला धाम अतिथि गृह में आ रहे है पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रतापगढ़*
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी में लग्जरी स्कार्पियो कार से हो रही थी गांजे की तस्करी।