ब्रेकिंग
अयोध्या14नवम्बर23*राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र राम मंदिर में आज मनाया जाएगा अनुकूल का पर्व।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र राम मंदिर में आज मनाया जाएगा अनुकूल का पर्व जिसमें 56 प्रकार के व्यंजन प्रभु श्री राम को समर्पित किया जाएगा 36 करोड़ देवताओं को भी समर्पित किया जाएगा
अयोध्या प्रभु श्री राम की नगरी पर आज अनुकूल का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर मत मंदिर साधु संत वह अयोध्या नगर वीडियो में बहुत हर्ष वूल्हाट है आज प्रभु श्री राम माता जानकी को 56 प्रकार का भोग लगाया जाएगा वह भोग प्रसाद समस्त मानव राज्य के लिए कल्याणकारी होता है अयोध्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हैं जो अनुकूल का प्रसाद पाने के लिए लाइन में मंदिरों के प्रत्येक खड़े हैं रामलाल राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र द्वारा भी कई वर्षों के बाद आज यह पर्व आया है जो अनुकूल का भोग रामलाल को 56 भोग लगाया जाएगा वह हजारों की संख्या में प्रसाद वितरण किया जाएगा प्रसाद बकर के मानव जीवन का कल्याण होगा
[
अयोध्या।
साल में एक बार यमराज की भी होती है पूजा, रामनगरी अयोध्या में दीपावली के तीसरे दिन यम द्वितीया को होती है यमराज की पूजा, जमथरा घाट पर होती है यमराज की पूजा, यम द्वितीया के दिन जमथरा घाट पर लगता है यम द्वितीया का मेला, यमराज से भय मुक्त होने के लिए की जाती है यमराज की पूजा, पौराणिक मान्यता के अनुसार माता सीता से जमथरा घाट पर यमराज ने प्राप्त किया था तपोवस्थली।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*