अब्दुल जब्बार
अयोध्या14जुलाई25*16 जुलाई को शत्रु सम्पति की होगी नीलामी
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली के नेवरा गाँव स्थित शत्रु सम्पति की नीलामी आगामी16 जुलाई को की जाएगी।
तहसील परिसर के रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्यालय में कस्टोडियम ऑफ इनमी प्रापर्टी भारत सरकार शाखा लखनऊ से आये सर्वेक्षक ने तहसीलदार के साथ एक बैठक कर शत्रु सम्पति के नीलामी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गाटा संख्या 441/0.0078हे0 ग्राम नेवरा परगना तहसील रूदौली की नीलामी आगामी 16 जुलाई को की जायेगी।तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता व लखनऊ से आये सर्वेक्षक सर्वजीत शुक्ला ने सामूहिक रूप से बताया कि नीलामी के लिए सबसे पहले एक हजार रूपये से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिनका रजिस्ट्रेशन होगा, वही नीलामी में हिस्सा ले सकेगे। नीलामी में बोली बोलने के पहले सम्पति के मूल्याकंन का पाॅच प्रतिशत जमा करना होगा, नीलामी न मिलने पर पाॅच प्रतिशत जमा धन की वापसी हो जायेगी। नीलामी 16 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक की जायेगी।
More Stories
वाराणसी1सितम्बर25*काशीवासियों के लिए राहत, घट रहा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंचा पानी
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*