अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या14जनवरी25*नाइस कंप्यूटर सेंटर पर इंडिया पोस्ट पेमेंट मिनी ब्रांच का उद्घाटन सम्पन्न
भेलसर(अयोध्या)मवई क्षेत्र के ग्राम नेवरा में स्थित नाइस कंप्यूटर सेंटर पर इंडिया पोस्ट पेमेंट मिनी ब्रांच का उद्घाटन किया गया जिसमें डाकघर से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाओं नया खाता खोलना, नेट बैंकिंग जैसी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इंडिया पोस्ट पेमेंट अयोध्या के शाखा प्रबंधक चेतन जायसवाल ने बताया की इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को डाकघर के बारे में जानकारी मिलेगी व डाकघर से मिलने वाली सुविधाओं को जनहित तक आसानी से पहुंच सकेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अनवर हुसैन खान ने बताया कि डाकघर एक विश्वसनीय बैंक है इसमें किसी भी तरह का फ्रॉड नहीं हो सकता है उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से डाकघर में खाता खुलवाने की अपील की है। इस अवसर पर बी सी संचालक दिलीप कुमार यादव ,मुकद्दर यादव , विंध्य प्रकाश यादव, राजन सिंह यादव, आनंद शुक्ला, पत्रकार राकेश यादव, मुज्तबा खान, पीसी यादव सहित क्षेत्र के प्रमुख लोग उपस्थित थे।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग