अयोध्या13मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[13/05, 2:56 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *सूत्र*
डिप्टी एसपी, एडिशनल एसपी की लिस्ट बनकर हुई तैयार कभी भी हो सकती है जारी।
[13/05, 6:11 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति
फ़ैज़ाबाद पब्लिक स्कूल का सी॰बी॰एस॰ई॰ बारहवीं और दसवीं का अभूतपूर्व परीक्षाफल रहा…..
फ़ैज़ाबाद पब्लिक स्कूल का सी॰बी॰एस॰ई॰ का बारहवीं एवं दसवीं का परीक्षाफल अभूतपूर्व रहा।
दसवी कक्षा में शौर्य दूबे 96% प्राप्त करके प्रथम स्थान पर, आदित्य वर्मा 94% एवं पुष्पेंद्र मणि तिवारी 94% पाकर द्वितीय स्थान, अर्नव तिवारी 93% प्राप्त कर तृतीय स्थान पर एवं शौर्य सिंह एवं अर्शदीप 91% अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान पर रहे। अर्नव तिवारी ने कंप्यूटर में 100 अंक, शौर्य दूबे ने अंग्रेज़ी में 96, पुष्पेंद्र मणि तिवारी एवं अर्नव तिवारी हिंदी में 97 अंक, गणित में शौर्य दूबे 91 विज्ञान में शौर्य दुबे 98 अंक, सामाजिक विज्ञान में पुष्पेंद्र मणि तिवारी ने 96 अंक प्राप्त कर प्रथम रहे।
इसी प्रकार बारहवीं विज्ञान वर्ग में रेहान हसन 90% वाणिज्य वर्ग में पुष्कर द्विवेदी 92% और श्वेता यादव 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। विषयवार रेहान हसन अंग्रेज़ी में 99 अंक, अर्थशास्त्र में पुष्कर द्विवेदी 98 अंक, हिंदी में पुष्कर द्विवेदी 95 अंक, फिजिक्स में रेहान हसन 92, फिजिकल शारीरिक शिक्षा में कार्तिक शुक्ल 93 अंक पाकर सर्वश्रेष्ठ रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती जरीना ख़ान,प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार मिश्रा एवं संयोजिका श्रीमती सदफ इक़बाल ने छात्रों को बधाई दिया।
प्रबंधक श्री उमर मुस्तफ़ा ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।
छात्रों एवं अभिभावकों ने फ़ैज़ाबाद पब्लिक स्कूल की समिति, शिक्षकों ,प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य का विशेष आभार व्यक्त किया जिनके कुशल प्रबंधन में छात्रों ने सी॰बी॰एस॰ई॰ में कीर्तिमान स्थापित किया।
[13/05, 6:11 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
CBSE 12 वीं में प्रखर सिंह ने किया जिला टॉप।प्रखर सिंह ने 98.8 प्रतिशत अंक पाकर हासिल किया पहला स्थान।सनबीम स्कूल के छात्र हैं प्रखर सिंह। जिले में टॉप कर प्रखर ने बढ़ाया अयोध्या का मान
[13/05, 6:11 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
भवदीय पब्लिक स्कूल के पृथ्वी राज कमल ने सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में 96% अंक प्राप्त कर जिले और स्कूल का नाम किया रोशन।पृथ्वीराज कौशल की माँ आरती वैश्य और पिता राजकमल है।
[13/05, 8:22 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: भवदीय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा 2025 में लहराया परचम
फ़ोटो
Ayodhya
सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम में भवदीय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पुनः अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है और इसी क्रम में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी अपना परचम लहराया। विद्यालय की निदेशिका डॉ0 रेनू वर्मा ने बताया कि विद्यालय के इंटर के छात्र विज्ञान संकाय से अभिषेक यादव ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, आदर्श कुमार यादव ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं अनुराग वर्मा तथा सुहानी जायसवाल ने 89 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय से छात्रा संध्या मौर्य ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, अपूर्वा गोस्वामी ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं आयुषमान मिश्रा ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया और मानविकी संकाय से छात्रा तृप्ति गिरि ने 94 प्रतिशत अंक से अधिक अंक हासिल कर प्रथम स्थान, आदित्य राज पटेल ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान, अंशिका श्रीवास्तव ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान, श्रेया दूबे ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर चैथा स्थान एवं आयुष वर्मा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर पंचम स्थान प्राप्त किया।
इसी के साथ कक्षा 10वीं से श्रेयांश मिश्रा ने 98 प्रतिशत, दिव्यांश पाण्डेय ने 97 प्रतिशत, अंश मौर्या ने 96 प्रतिशत, दिव्यांश पाण्डेय पुत्र श्री राम किशोर ने 96 प्रतिशत, पृथ्वीराज कमल ने 96 प्रतिशत, अंश सिंह एवं अंतिश पाण्डेय ने 94 प्रतिशत, प्रांजल यादव एवं आकृति वर्मा ने 93 प्रतिशत, परी आस्था भटनागर 93 प्रतिशत, आलोक प्रजापति, वैष्णवी सिंह एवं राजवर्धन ने 92 प्रतिशत तथा अनुष्का मिश्रा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया और इसी क्रम में 25 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्तकर विद्यालय को गौरवांवित किया।
डॉ0 रेनू वर्मा ने छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए उनका एवं अभिभावकों का माल्यार्पण कर मुंह मीठा करवाया।
विद्यालय प्रबंधक डाॅ0 अवधेश कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष श्री पी.एन. वर्मा ने यह श्रेय प्रधानाचार्य, शिक्षकों छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को दिया है जिन्होने कड़ी मेहनत एवं समर्पण भाव से कम समय में विद्यालय को उन्नति पर पहुँचाया है। भवदीय पब्लिक स्कूल क्षेत्र का एक ऐसा स्कूल है जो विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास पर जोर देता है। खेलों के अलावा एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, स्पोकन इंग्लिश, कम्युनिकेशन स्किल, जनरल अवेयरनेस, पर्सनल डेवलपमेंट और लीडरशिप ट्रेनिंग पर भी विशेष जोर दिया जाता है।
प्रेस विज्ञप्ति
भवदीय पब्लिक स्कूल मे विषय वार अंकों में श्रेयांश मिश्रा ने गणित में 100 अंक, दिव्यांश पाण्डेय विज्ञान में 100 अंक, अविनाश सिंह एवं पृथ्वी राज कमल ने कम्प्यूटर में 100 अंक हासिल किए।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*