April 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या13अप्रैल25*विधायक ने अम्बेडकर जयंती की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

अयोध्या13अप्रैल25*विधायक ने अम्बेडकर जयंती की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

अब्दुल जब्बार

अयोध्या13अप्रैल25*विधायक ने अम्बेडकर जयंती की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

विधायक ने अंबेडकर पार्क परिसर में झाड़ू लगाकर किया साफ-सफाई

भेलसर(अयोध्या)संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस अवसर पर रुदौली में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्को में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। अंबेडकर पार्क में निर्माण कार्य सहित रंगाई-पुताई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
रविवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने रुदौली के कुढ़ा सादात अंबेडकर पार्क व रानीमऊ में स्थित अम्बेडकर पार्क में साफ सफाई सहित अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और स्वयं अंबेडकर पार्क परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई किया।
इस दौरान विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सुरक्षा व्यवस्था के अधिकारियों के साथ सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के कुढ़ा सादात में स्थित अंबेडकर पार्क परिसर में होने वाली अंबेडकर जयंती की तैयारी को लेकर बैठक किया।
विधानसभा स्तरीय समारोह का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रुदौली विधायक रामचंद्र यादव करेंगे। कार्यक्रम सोमवार को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।
विधायक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम और कोतवाल रुदौली संजय मौर्य के साथ अंबेडकर पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि बाबा साहेब पार्क की सफाई के लिए सफाई कर्मचारी लगे हुए है। लेकिन आज बाबा साहेब पार्क आसपास व मूर्ति की सफाई करना सौभाग्य की बात है। बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर ही समतामूलक समाज का निर्माण हो सकता है। बाबा साहब ने संविधान में समानता का अधिकार और छूआछूत का अंत करने का प्रावधान कर समाज से गैरबराबरी दूर करने का प्रयास किया।भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। समानता, न्याय और सामाजिक सुधारों के लिए उनका जीवनभर का योगदान अविस्मरणीय है।
बैठक में गन्ना समिति के चेयरमैन निर्मल शर्मा,रामराज लोधी,राज किशोर सिंह,सुनील मिश्रा, राजेश शर्मा,कुलदीप सोनकर,सबी रिजवी,रामराज,विनोद मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.