अयोध्या13अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की आज की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
[13/04, 6:12 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ियों ने रामलला और हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पत्नी व अन्य साथियों ने किया दर्शन पूजन, कड़ी सुरक्षा के बीच किया दर्शन पूजन।
[13/04, 6:12 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या जनपद में भी सरकारी स्कूलों का हो रहा कायाकल्प, कायाकल्प योजना के तहत अब प्राइवेट विद्यालयों की तरह सरकारी स्कूलों में भी बेहतरीन फर्नीचर कराए जा रहे हैं उपलब्ध, अब सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों की तरह चमचमाते आएंगे नजर, प्राइवेट स्कूलों के बच्चे जिस तरह बैठते हैं फर्नीचर पर उसी तरह सरकारी स्कूलों में भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं फर्नीचर, बेसिक शिक्षा विभाग अयोध्या जनपद के लिए खरीद रहा है 8 हजार फर्नीचर, सप्लाई की प्रक्रिया जारी, 15 दिन के अंदर सभी विद्यालयों में पहुंच जाएंगे बेहतरीन फर्नीचर, सुविधा और बच्चों की उम्र के हिसाब से खरीदे जा रहे हैं फर्नीचर।
[13/04, 6:12 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
तारुन ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोरो राघवपुर में 70 लाख के बजट में बनी मिनी स्टेडियम की दीवाल हवा के झोंके से 20 फीट तक धरासाई हुई, चार बार जांच होने के बावजूद भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया मिनी स्टेडियम।
[13/04, 6:12 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद 26 अप्रैल को मिल्कीपुर तहसील से शुरू करेंगे धरना प्रदर्शन,
मिल्कीपुर के बाद जिला मुख्यालय पर होगा धरना प्रदर्शन,
अवधेश प्रसाद का बयान,एसडीएम अभिषेक सिंह पटेल को दोबारा सोहावल की कमान देने पर अवधेश प्रसाद ने जिला प्रशासन पर साधा निशाना, कहा प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी गलत है, डीएम किसके दबाव में कर रहे काम,
26 अप्रैल को तहसील मिल्कीपुर में इन सभी मुद्दों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन, बड़े पैमाने पर जिला मुख्यालय पर भी धरना प्रदर्शन की करेंगे शुरुआत,चाहे वह अयोध्या के विकास के नाम पर लूट का मुद्दा हो, चाहे 84 कोसी परिक्रमा के नाम पर किसानों के जमीन का अधिग्रहण का मामला हो या किसानों की जमीन जबरदस्ती लेने का हो,चाहे कानून व्यवस्था हो, सारे मुद्दे को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन, भाजपा और उनके संगठन के लोग और यह सरकार इस देश में अमन चैन भाईचारा बिगाड़ना चाहते हैं और संविधान को बदलना चाहते हैं, ऐसा इसलिए कर रहे हैं की जनता की जो जवलंत समस्याएं हैं कानून व्यवस्था की है संविधान की है और तमाम विकास योजनाएं हैं आज हर क्षेत्र में जिस तरह से सरकार फेल हो रही है, सरकारी संस्थाओं का सरकार निजीकरण करना चाह रही है, इसके पीछे भाजपा का यह दृष्टिकोण है की जो आरक्षण है, यह आरक्षण भीख नहीं है संविधान में अधिकार है, आरक्षण के तहत नौकरी ना देना पड़े इसलिए भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं को निजी हाथ में बेचना चाह रही है,।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर बयान देते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि क्या यह सही है उनके घर पर हमला किया जाए, उनके परिवार वालों की जान का खतरा पैदा किया जाए और भीड़ इकट्ठा किया जाए, क्या ये उचित है।
[13/04, 6:12 pm] +91 87380 48060: बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
राजर्षी दशरथ मेडिकल कालेज दर्शननगर के संविदा कर्मी प्रभु नाथ मिश्रा की आत्महत्या का मामला, मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने दी जानकारी, संविदा कर्मी प्रभु नाथ मिश्रा की आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा, पोस्टमार्टम हाउस में बदल दिया गया बिसरा का सैंपल, बिसरा संरक्षित करने की प्रक्रिया सवालों के घेरे में, सीडीएफडी हैदराबाद से डीएनए जांच में खुल गई पोल, बिसरा सैंपल से मां-बाप के डीएनए से नहीं मिला सैंपल, बिसरा सैंपल लेने के दौरान मां-बाप का लिया गया था डीएनए सैंपल, डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश।
[13/04, 6:12 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
मां बेटे की हत्या का खुलासा,प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या।
अयोध्या।
प्रेम प्रसंग में हुई थी पत्नी की हत्या, हत्या के समय 3 वर्ष पुत्र के जग जाने के बाद रो रहा था पुत्र, रोते हुए पुत्र की गला दबाकर की थी हत्या, पत्नी व पुत्र की हत्या का खुलासा,पत्नी और पुत्र की हत्या करने वाला हत्यारा पति शाहजहान खंडकर गिरफ्तार, गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस व सर्विलांस सेल को मिली सफलता, साईं दाता की कुटिया के पास से हुई गिरफ्तारी, आला कत्ल बरामद, कोतवाली नगर के साहबगंज बछड़ा सुलतानपुर के मलिन बस्ती में हुई थी हत्या,असम का रहने वाला है परिवार, कबाड़ बिनने का काम करता है परिवार।
More Stories
कानपुर:16अप्रैल25*कलयुगी बेटे ने मां की चाकुओं से गोद कर की हत्या
फर्रुखाबाद16अप्रैल25*नहीं रहे का. मदन लाल वर्मा, किया गया आखिरी लाल सलाम
महाराजपुर 17अप्रैल25अन्तर्गत के नगरा गांव के एक लड़के को अगवा