अयोध्या12नवम्बर24*मुलायम युथ ब्रिगेड द्वारा परिक्रमा में निःशुल्क चाय शिविर का हुआ आयोजन।
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर लाखों भक्तों ने पंच कोसी परिक्रमा किया। बता दें कि प्रातः काल सरयू में स्नान करके जय श्री राम का उद्घोष करते हुए लाखों राम भक्तों ने अयोध्या का पंचकोसी परिक्रमा कर अपना जीवन धन्य किये । इस दौरान परिक्रमा पथ के निकट मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष मंजीत यादव उपाध्यक्ष रमेश यादव और उनकी टीम की ओर से विशाल चाय सेवा शिविर लगाकर , निशुल्क चाय का वितरण किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पूर्व सपा मंत्री पवन पांडे, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने सभी भक्तों को चाय पिलाकर किया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन कर्ता मुलायम युथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष मंजीत यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्देश है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इसीलिए यहां कैंप लगाकर मेले में आए सभी भक्तों को निशुल्क चाय का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर सपा नेता रमेश यादव ने स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में योगेंद्र प्रताप योगी, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, शिव यादव, लालजी निषाद, अर्जुन यादव,अनिल यादव, विपिन यादव, शिबू यादव, छोटे यादव, विशाल यादव सहित आज सभी का विशेष योगदान रहा।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*