*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुदस्सिर हुसैन*
अयोध्या12अगस्त25*एक अफसर ऐसा भी जो बना इंसाफ व न्याय का पर्याय*
*एस डी एम रुदौली की कार्यशैली और नेतृत्व की चारों ओर हो रही प्रशंसा*
भेलसर(अयोध्या)नवागत उपजिलाधिकारी रुदौली विकास धर दुबे ने पदभार संभालते ही यह साबित कर दिया है कि प्रशासनिक सेवा का मतलब सिर्फ फाइलों में काम निपटाना नहीं बल्कि जनता की समस्याओं का जमीनी स्तर पर समाधान करना है। कुछ ही दिनों में उन्होंने ऐसे कदम उठाए हैं जिससे क्षेत्र की जनता में न्याय व इंसाफ की आस जगी है। इसका साफ संकेत हैं कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से लोगों को न्याय मिलेगा। उपजिलाधिकारी रुदौली की कार्यशैली की चारों और चर्चा व प्रशंसा हो रही है।
प्रशासनिक कार्यों के साथ साथ जनहित के कार्यों की भी परख करने निकले एस डी एम रुदौली ने जो आपके सामने आ रही हैं। मां कामाख्या नगर पंचायत में बन रहे पार्क की
गुणवत्ता को देखा मिली खामियों पर संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने साफ कहा कि घटिया निर्माण और रखरखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और कार्य में गुणवत्ता और समय सीमा से समझौता नहीं किया जाएगा।
किसानों की खाद समस्या का समाधान क्षेत्र के किसानों की खाद की कमी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एस डी एम ने तुरंत आपूर्ति केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बिचौलियों की मनमानी पर रोक लगाई और सुनिश्चित किया कि खाद सीधे किसानों तक समय पर पहुंचे।
किसानों ने इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय बाद उनकी समस्या पर इतनी जल्दी समाधान हुआ है।वही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर एस डी एम रुदौली विकास धर दुबे ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने मौके पर ही राहत सामग्री,भोजन,पीने का पानी,रोशनी के लिए मोम बत्ती और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था भी कराई। बाढ़ पीड़ितों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील करते नजर आए।
बहुत समय बाद रुदौली तहसील को एक ऐसा अफसर मिला है जो न्याय का पर्याय बन चुका है। जमीनी स्तर पर लगातार किए जा रहे कार्यों से एस डी एम रुदौली का जनता के प्रति विश्वास बढ़ा है।
इन कदमों से रुदौली की जनता में एस डी एम रुदौली विकास धर दुबे की कार्यशैली को लेकर गहरा भरोसा बनता हुआ देखा जा रहा है। लोग कहते हैं।ये अफसर सिर्फ सुनते नहीं बल्कि तुरंत कार्रवाई करते हैं। उनकी सक्रियता और निष्पक्ष रवैये ने साबित कर दिया कि प्रशासन में बदलाव संभव है बशर्ते नेतृत्व ईमानदार और संवेदनशील हो।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*