August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या10मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या10मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या10मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[10/05, 7:04 am] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

पूर्व विधायक के भाई के निधन पर शोक

भेलसर(अयोध्या)पूर्व विधायक के भाई के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
रुदौली विधान सभा से पूर्व विधायक रह चुके स्वर्गीय इस्तियाक अहमद खां के छोटे भाई रेहान अहमद खां का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया।उनके निधन का समाचार मिलने पर पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां,पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खां,सपा नेता चौधरी शहरयार, सपा के प्रदेश सचिव मो0 अली,सैयद रिजवान रसूल,कांग्रेस नेता मुनीर अहमद खां,सिराज खां,डाक्टर अनवर हुसैन खां,कौसर हुसैन खां,मेराज खां ,पूर्व प्रधान कदीर खां,अबसार हुसैन खां,खालिद हुसैन खां आदि लोगों ने उनके मवई स्थित आवास पर पहुंच कर अफसोस जाहिर किया।परिवार वालों को ढांढस बंधाया।उनके आखिरी रसूम (अंतिम संस्कार ) में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
[10/05, 7:48 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

अनिल कुमार मिश्र के नोटरी अधिवक्ता नियुक्त होने पर अधिवक्ताओ ने जताई ख़ुशी

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली के अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्र को भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय से नोटरी अधिवक्ता अधिकृत किया गया है। अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्र के नोटरी नियुक्त होने पर विधायक रामचंद्र यादव, बार एसोसिएशन अध्यक्ष रुदौली गोरखनाथ तिवारी, पूर्व अध्यक्ष राम भोला तिवारी, कुलभूषण यादव, प्रमोद कुमार द्विवेदी,अधिवक्ता अब्दुल जब्बार अंसारी,कमरुद्दीन अहमद, संतोष पांडे,कमलेश कुमार मिश्रा, रामनरेश यादव,अब्दुल हई खान,इंद्र सेन मिश्रा,शिव बहादुर लोधी,अजय यादव, ललित यादव, कपिल मिश्रा, रियाज अंसारी,उत्तम वर्मा,रविंद्र तिवारी,बलदेव शर्मा,इम्तिराज आज़म आदि ने ख़ुशी का इज़हार किया है।
[10/05, 7:48 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

रूदौली क्षेत्र के गांव में उड़ रहे ड्रोन से मचा हड़कंप

सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से नगर नियोजन कार्य के लिए उड़ रहा था ड्रोन……. सीओ रूदौली

भेलसर(अयोध्या)रामनगरी अयोध्या से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर सीओ सर्किल रूदौली के पटरंगा थाना क्षेत्र के सरैठा गांव के पास शनिवार की सुबह आसमान में उड़ते हुए एक संदिग्ध ड्रोन को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और सुरक्षा को लेकर लोगों में गहरी चिंता उतपन्न हो गई। ड्रोन उड़ने की जानकारी ग्राम सरैठा निवासी जर्नलिस्ट व सामाजिक कार्यकर्ता नितेश सिंह ने उड़ रहे ड्रोन का वीडियो रुदौली कोतवाली के पुलिस मीडिया ग्रुप में भेजकर दी जिसके बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गया।
राम मंदिर जैसी संवेदनशील जगह के पास ड्रोन की गतिविधि को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी।इस बारे में कुछ ही देर बाद क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम ने बताया कि यह ड्रोन सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा नगर नियोजन (टाउन प्लानिंग) के तहत उड़ाया गया था।उन्होंने कहा कि सर्वे के अन्तर्गत क्षेत्र का भौगोलिक निरीक्षण किया जा रहा है और ड्रोन का इस्तेमाल इसी कार्य के लिए किया जा रहा है।उक्त ड्रोन सरैठा गांव के आसपास उड़ता देखा गया था। फिलहाल स्थानीय पुलिस संबंधित विभाग से पूरी जानकारी जुटा रही है ताकि मामले में कोई संदेह शेष न रह जाए।हालांकि अधिकारी की सफाई के बावजूद स्थानीय लोगों की आशंकाएं पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं।खासतौर पर तब जब देश की सुरक्षा की स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि ऐसे अभियानों की पूर्व सूचना स्थानीय प्रशासन और आम जनता को क्यों नहीं दी जाती है।

[10/05, 8:58 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविदास मंदिर के नवनिर्मित सत्संग भवन का किया लोकार्पण,जातीय मंदिर के श्री महंतो के साथ लिया अल्पाहार, सरयू अतिथि गृह में किया समीक्षा बैठक,जनपद में चल रहे विकास कार्यों की अधिकारियों से लिया अपडेट,डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने विकास कार्यों और सुरक्षा को लेकर एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने दी जानकारी।
[10/05, 8:58 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
*एक मृतक आश्रित पर चार-चार नौकरी हासिल करने वाले पुत्रो पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर नौकरी लेने का आरोप*

रिटायर्ड होने के बाद चारों पुत्र ले रहे पेंशन, गलत तरीके से लिए गए वेतन और ले रहे पेंशन, बेसिक शिक्षा अधिकारी से हुई शिकायत, खंडासा के ग्राम अमावासूफी के स्वर्गीय शीतला प्रसाद शुक्ल प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे इनकी मृत्यु सेवाकाल में हो जाने के कारण एक पुत्र को ही मिलनी थी नौकरी, किंतु चारों भाइयों ने कूट रचना करके हासिल की नौकरी,हुई शिकायत।
[10/05, 8:58 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: लखनऊ: पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने एक्स पर पोस्ट किया

भारत-पाक सीजफायर पर मालिनी अवस्थी ने किया पोस्ट

“उम्मीद है भिखारी पाकिस्तान ने भारतीय सेना का ट्रेलर देख लिया है, अब पूरी पिक्चर देखने की ज़िद न करना”
[10/05, 9:19 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: जिला अस्पताल पूरी तरह सतर्क, ब्लड यूनिट बढ़ाने की अपील — CMS अमरेंद्र सिन्हा ================================================================अयोध्या जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. अमरेंद्र सिन्हा ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे संभावित माहौल को देखते हुए अस्पताल पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में 250 ब्लड यूनिट उपलब्ध हैं, लेकिन आपात स्थिति से निपटने के लिए इसे और बढ़ाना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं और आमजन से रक्तदान करने की अपील की।डॉ. सिन्हा ने बताया कि यदि कोई संस्था रक्तदान शिविर आयोजित करना चाहती है, तो अस्पताल प्रशासन डॉक्टर, एंबुलेंस और आवश्यक स्टाफ उपलब्ध कराएगा ताकि ब्लड यूनिट संग्रहित की जा सकें। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था संभावित घायलों की संख्या बढ़ने या रक्त की अचानक आवश्यकता पड़ने पर जीवन रक्षक साबित होगी।गर्मियों के मद्देनजर भी अस्पताल ने पूरी तैयारी कर ली है। आठ बेड का कोल्ड रूम तैयार किया गया है, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। साथ ही, शीतल जल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है ताकि मरीजों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि अभी तक अस्पताल में लू या हीट स्ट्रोक से पीड़ित कोई मरीज नहीं आया है।
[10/05, 9:24 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: कार सवार बदमाशों ने डेरी संचालक पर किया धारदार हथियार से हमला एक कि मौत एक घायल

डेरी संचालक दो भाई अलग अलग बाइक से जा थे घर अख्तियारपुर मोड़ के पास हुआ हमला

अयोध्या।
रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अख्तियारपुर मोड़ के निकट डेरी संचालक की हमलावरों ने धारदार हथियार से की हत्या।जानकारी के अनुसार ग्राम नैपुरा निवासी राघवेंद्र यादव पुत्र छेदीलाल यादव रूदौली नगर के मोहल्ला मखदूमज़ादा में दूध की डेरी चलाते हैं जो रोज की तरह शुक्रवार की शाम को साढ़े दस बजे अपनी दूध की डेरी बन्द कर दोनों भाई अलग अलग बाइक से अपने घर जा रहे थे वह जैसे ही लगभग साढ़े ग्यारह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर मखवापुर गांव के पास पहुंचे तभी कार सवार बदमाशों ने छोटे भाई अरविन्द यादव पर चाकू मारकर जान लेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया तब तक बड़ा भाई आगे निकल गया जिसपर ग्राम अख्तियार पुर मोड़ के निकट बदमाशों ने राघवेंद्र यादव पर चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया राघवेंद्र अपनी जान बचाने के लिए अवधेश ढाबा पर भागकर गया जहां स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गई।लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही रूदौली कोतवाल सजंय मौर्या व सीओ आशीष निगम भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गम्भीर रूप से घायल दोनों भाइयों को एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली पहुंचाया जहां डाक्टरों ने राघवेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया छोटे भाई अरविंद यादव का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण बलवन्त चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
हमले में घायल मृतक के भाई अरविंद यादव ने बताया कि मेरे बड़े भाई की बाइक के सामने एक कार आकर रुकी कार से दो बदमाश नीचे उतरे और कहा कि तुम्हारी सारी नेता गिरी आज निकाल देंगे तभी दोनों बदमाश बड़े भाई पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला करने लगे जब मैंने उनको रोकना चाहा तो मुझपर पर भी हमला कर दिया हमला के बाद बड़े भाई खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े।अरविंद ने बताया कि बदमाशों ने भाई की जेब में रखे दस हज़ार रुपए निकाल लिए उसके बाद बदमाशों ने मुझसे कहा कि तुम्हारे पास कितना रूपय है निकालो मैने इसका विरोध किया तो मुझे मारपीट कर मेरी जेब से दो हज़ार रुपए निकाल लिए जैसे ही मैंने लोगों को बचाने के लिए आवाज लगाई तभी बदमाश कार से फरार हो गए और गांव वालों की मदद से हम अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरो ने बड़े भाई राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी ने बताया
मृतक राघवेंद्र यादव की पत्नी ने बताया की गांव के ही एक लोग की डेरी रुदौली के नगर मोहल्ला मखदूम जादा में पहले से ही खुली थी उसी के आस पास राघवेंद्र यादव ने भी दूध की डेरी खोली और राघवेंद्र की डेरी पर पहले से खुली डेरी से ज्यादा बिक्री होने लगी जिससे पहले से डेरी चला रहे डेरी संचालक को काफी जलन होने लगी और वह रंजिश रखने लगा महिला ने प्रशासन से न्याय की मांग किया है पत्नी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक पांच भाई थे जिसमे से सबसे बड़े थे मृतक राघवेंद्र यादव जिनके चार बच्चे है दो लड़की दो लड़का जिसमे से सचिन सबसे छोटा है जोकि 10 साल का है सभी का रोरोकर बुरा हाल है मृतक के घर ग्रामीणों सहित काफी संख्या में क्षेत्र के लोगो की भीड़ लगी हुई है।
सीओ आशीष निगम ने बताया कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है जहां घटना घटी है वहां पर सीसीटीवी लगा है उसका फुटेज मिलने के बाद सही पता चल सकेगा उन्होंने बताया कि मृतक के भाई ने बताया कि वह आरोपियों को नहीं जानता है उन्हें पहली बार देखा था।सीओ ने कहा कि पुलिस इसके अलावा कई एंगल से जांच कर रही है।
शीघ्र ही घटना अनावरण होगा एसपी ग्रामीण
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है हत्या में प्रयुक्त गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में लिया उन्होंने बताया कि आरोपी भी डेयरी चलाता है एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना की जांच के लिए 4 टीमें गठित की गई है जो मामले की जांच कर रही है शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

Taza Khabar