अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट।
अयोध्या10अक्टूबर24*अयोध्या में साधु संतों ने मुलायम सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनाई।
रामनगरी अयोध्या में धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि साधु संतो के संयोजन में धूमधाम से मनाई गई। सिद्ध पीठ करतालिया मंदिर आश्रम के महंत रामदास महाराज के अध्यक्षता में उनकी जयंती मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सपा मंत्री पवन पांडे रहे। इस दौरान उनके नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन और याद किया गया। इसके साथ ही वृद्ध आश्रम में फल का वितरण किया गया। प्रातः काल मंदिर में उनकी आत्मा के शांति के लिए हवन यज्ञ भी किया गया। अपराहन साधु संतों का विराट भंडारा भी आयोजित किया गया। मुलायम सिंह के चित्र पर कुछ अर्पित कर पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि मुलायम सिंह यादव गरीबों पिछड़े द्लितो मजलूमों के मसीहा रहे। जबकि बाबा रामदास महाराज ने कहा की नेताजी ने देश युवा किसान को नई दिशा प्रदान किया। उनकी कमी खलती है। आज हम सभी उनकी दूसरी पुण्य तिथि मना रहे हैं। उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। जबकि सरदार पटेल नगर वार्ड के पार्षद मिथिलेश यादव सोनू ने भी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस मौके पर महंत विनोद दास, महंत बाबा आनंद दास, अखिलेश पांडे सहित तमाम साधु संत सपा नेता आदि मौजूद रहे। Viaual…byte 1 रामदास महाराज byte 2 आनंद दास
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…