अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या08जनवरी25*खेतों में जल भराव से किसानों की सैकड़ो भीगा फसलें हो रही बर्बाद
किसानों ने शासन प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था कर फसलों को बचाने की मांग की
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र की शारदा सहायक नहर से निकली दो माइनरों का पानी शुगर मिल के बगल नाले में गिरकर किसानों के खेतो में भरने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। किसानों की फसलें ग्राम रामजानकी का पुरवा मजरे गनौली में शरदा सहायक नहर से दो माइनरों की नहरों का पानी आकर शुगर मिल के बगल नाला में गिरने से किसानों के खेतों में हुए जल भराव से सैकड़ों बीघा फसलें जलमग्न हो गई।नाला की सफाई न होने के कारण सारा पानी किसानों के खेतों में भरने से खेतों में जल भराव है जिससे किसानों की फसल का काफी नुकसान हो रहा है।जल भराव से निजात दिलाने के लिए किसानों ने एसडीएम रुदौली को एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग की थी।काफी समय बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे किसानों में काफी निराशा है। किसानों की इस जटिल समस्या का निराकारण नहीं हो पा रहा है।किसानों का कहना है कि अगर जल भराव निकासी की समस्या का शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र वासियों का लगभग 600 बीघा गेहूं व गन्ना की फसल बर्बाद हो जाएगी नहर विभाग ने भी आंख बंद करके पानी इतना ज्यादा छोड़ दिया है कि नाले में पानी गिरने के बाद सब पानी खेतों में फैलता जा रहा है जिससे किसान काफी परेशान है खेतो में पानी भर जाने से गन्ना की फसल की कटाई नही हो पा रही है।अमित कुमार,बालकरण,चंदन,मोतीलाल,हरकरण,रामभवन,रामलाल,रामअवध,श्यामलाल,मैकूलाल,अमर सिंह,रामतीरथ,रामखेलावन,रामआधार,श्रीकृष्णा, शिवपूजन सहित दर्जनों किसानों व क्षेत्र वासियों ने शासन प्रशासन से जल निकासी की तत्काल व्यवस्था कराकर किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाए जाने की मांग की है।
More Stories
नई दिल्ली/मथुरा5सितम्बर25*शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए करनपाल सिंह नई दिल्ली में सम्मानित*
कानपुर नगर5सितम्बर25*ईद मिलाद उन नबी की याद में उत्तरीपुरा में निकाला गया जुलूस
उत्तराखंड5सितम्बर25*सपा के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने सभी देशवासियों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी