अयोध्या07फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की प्रमुख खबरें
[07/02, 3:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
बीजेपी कार्यालय में दूसरे दलों के नेताओं की बड़ी ज्वाइनिंग
बीजेपी कार्यालय में नगर पालिका चेयरमैन, नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर निगम के पार्षद बीजेपी की लेंगे सदस्यता
बीजेपी कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य लेंगे बीजेपी की सदस्यता
बीजेपी कार्यालय में 300 से ज्यादा चुने हुए प्रतिनिधि लेंगे सदस्यता
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और ज्वाइनिंग कमेटी के बृजबहादुर कराएंगे ज्वाइनिंग
बीजेपी कार्यालय में 12 बजे दूसरे दलों के नेताओं की ज्वाइनिंग
[07/02, 3:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
आरएलडी के विधायक बुलाए गए दिल्ली -सूत्र
आरएलडी के विधायक सत्र के बाद दिल्ली बुलाए जाने की चर्चा
आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी अपने विधायकों से गठबंधन को लेकर करेंगे चर्चा सूत्र
बीजेपी से आरएलडी ने मांगी कैराना, मथुरा, बागपत, अमरोहा और मुजफ्फर नगर सीट
बीजेपी और आरएलडी का मथुरा और मुजफ्फरनगर सीट पर पेंच सुलझते ही गठबंधन का होगा आधिकारिक ऐलान
बीजेपी तीन सीटें आरएलडी को कैराना, बागपत और अमरोहा देने को तैयार
आरएलडी को निगम बोर्ड आयोग और मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता
आरएलडी की सपा से मुजफ्फर नगर, कैराना और बिजनौर सीट पर उलझी थी बात
सपा कैराना, मुजफ्फरनगर और बागपत में अपने प्रत्याशी आरएलडी के सिंबल पर उतारने की बात पर बिगड़ी बात
[07/02, 3:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
आईपीएस मंजिल सैनी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी वापस लौटीं ।
लखनऊ ,मेरठ इटावा की एसएसपी रह चुकी मंजिल सैनी को फिलहाल वेटिंग में रखा गया।
2005 बैच की आईपीएस मंजिल आईजी रैंक की अफसर हैं।
[07/02, 3:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
यूपी पुलिस में 60,244 सिपाहियों की भर्ती का मामला।
10 फरवरी से भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड हो सकेंगे एडमिट कार्ड ।
अब सभी 75 जिलों में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा ।
पहले 69 जिलों में होनी थी प्रवेश परीक्षा ।
48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया भर्ती का आवेदन।
17, 18 फरवरी को 2377 केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा।
एक दिन में दो पालियों में होगी प्रवेश परीक्षा ।
पुलिस भर्ती बोर्ड मुख्यालय में भी दो कंट्रोल रूम बनाए गए।
परीक्षा केंद्रों की मुख्यालय से की जाएगी रियल टाइम मॉनिटरिंग।
[07/02, 3:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
दो आईपीएस अफसरों के तबादले, एक का निरस्त।
डॉक्टर दुर्गेश कुमार बने डीसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट।
सैयद अली अब्बास बने एडीसीपी आगरा पुलिस कमिश्नरेट ।
विद्यासागर मिश्रा का डीसीपी लखनऊ पुलिस का आदेश निरस्त किया गया।
[07/02, 3:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला का दर्शन करने के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे अयोध्या, पब्लिक एड्रेस सिस्टम से श्रद्धालुओं से की जा रही अपील, ना करें धक्का मुक्की, ई बसों पर बैठकर अयोध्या धाम की करें यात्रा, क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था देखने के लिए आइजी आरपीएफ आशुतोष कुमार पहुंचे अयोध्या,
आइजी आरपीएफ आशुतोष कुमार का बयान, अयोध्या परिक्षेत्र में प्रतिदिन 20 से 22 ट्रेन अयोध्या आ जा रही है, सभी श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था कराई गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो, चोरी ना हो उनके साथ कोई अनहोनी ना हो, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी पर जीरो टॉलरेंस है, यह प्रभु श्री राम की नगरी है, राम लला का दर्शन कर अच्छी यादें लेकर वापस लौटे, अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है, उनके लिए सारी व्यवस्थाएं की गई है, क्यू बद्ध तरीके से आए, नियम का पालन करें, ई बस में बैठकर अयोध्या धाम की यात्रा करें, कोई भी कठिनाई होती है तो रेलवे के 139 पर डायल करें या अन्य सिक्योरिटी नंबरों पर डायल करें, रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर प्रोवाइड कराए गए हैं, उसका प्रयोग करें, पूरा रेलवे विभाग श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तत्पर है।
[07/02, 3:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या ।
अयोध्या में आस्था का सैलाब, जम्मू कश्मीर के 2 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन, जम्मू तवी ट्रेन से पहुंचे हैं जम्मू कश्मीर के श्रद्धालु, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर जय श्री राम के नारे के साथ अयोध्या धाम रवाना हुए श्रद्धालु, कैंट रेलवे स्टेशन से ई बस से अयोध्या धाम रवाना हुए श्रद्धालु, करेंगे राम लला का दर्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी की किया जमकर तारीफ, श्रद्धालुओं ने कहा ऋषि मुनियों की तपस्या हुई सफल, कारसेवकों का बलिदान हुआ सफल, कारसेवकों ने राम मंदिर के लिए अपने प्राण किए न्योछावर, 500 साल बाद राम लला विराजमान हुए अपने भव्य मंदिर में, प्रतिदिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं अयोध्या, प्रतिदिन 10 से 12 ट्रेन आ रही अयोध्या,श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आइजी आरपीएफ आशुतोष कुमार पहुंचे अयोध्या।
[07/02, 3:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं की व्यवस्था देखने महाप्रबंधक रेलवे शोभन चौधरी पहुंचे अयोध्या, सलारपुर, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम व दर्शननगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, रेलवे स्टेशन के पास बने होल्डिंग एरिया का किया निरीक्षण, होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाया गया है रैन बसेरा,
अयोध्या पहुंचे महाप्रबंधक रेलवे शोभन चौधरी का बयान, देश के विभिन्न हिस्सों से अयोध्या पहुंच रही है आस्था स्पेशल ट्रेन, उसकी व्यवस्था देखने के लिए पहुंचा हूं अयोध्या, देश के कोने-कोने से अयोध्या आ रहे हैं श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो, यहां पर राम लला का अच्छे से दर्शन हो जाए और वापसी यात्रा भी अच्छे से हो इसके लिए रेलवे विभाग ने पूरी व्यवस्था की है, अयोध्या एरिया में सलारपुर, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम व दर्शननगर रेलवे स्टेशन का किया गया है निरीक्षण।
[07/02, 3:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
कैटरिंग ठेकेदारों के बीच मारपीट में घायल संदीप कुमार की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत, थाना खंडासा के किन्हूपुर गांव में 5 फरवरी की शाम हुई थी मारपीट, इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस को तहरीर का इंतजार, शाम तक मृतक का शव पहुंचेगा किन्हूपुर गांव।
[07/02, 3:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: शोक समाचार
अयोध्या।
राष्ट्रीय सहारा की ब्यूरो विमलेश तिवारी के पुत्र वंश तिवारी का निधन, जिला अस्पताल में ली अंतिम सांस, 12 वर्षीय पुत्र वंश तिवारी काफी दिनो चल रहा था बीमार, निमोनिया सांस लेने में दिक्कत होने के कारण कल शाम को जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती, आज शाम अयोध्या में होगा अंतिम संस्कार।
[07/02, 3:27 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *लखनऊ- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, BJP-RLD गठबंधन की मध्यस्ता कर रहे पीयूष गोयल*
BJP और RLD में 4 सीटों की बात फाइनल- सूत्र
5वीं सीट मुजफ्फरनगर को लेकर चर्चा चल रही- सूत्र
कैराना,बागपत,मथुरा और अमरोहा सीट फाइनल – सूत्र
8 या 9 फरवरी को साझा प्रेसवार्ता की जा सकती है
चौधरी चरण सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम भी टला
12 फरवरी की जगह 24 फरवरी को अनावरण कार्यक्रम
RLD के सभी विधायक रामलला के दर्शन करने जाएंगे
सतीश महाना के साथ ही दर्शन करने जाएंगे विधायक.
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत