[07/08, 12:54] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या से बड़ी खबर …
अयोध्या में विकास प्राधिकरण ने अवैध कोलेनाइजरों की जारी की सूची।40 अवैध प्लाटिंग करने वालों की जारी की सूची। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,भाजपा के पूर्व विधायक गोरखनाथ व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के नाम शामिल ।
[07/08, 12:54] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
विकास प्राधिकरण की अवैध कोलेनाइजरों की जारी सूची लिस्ट में शामिल अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने उठाया सवाल।लिस्ट की सत्यता को बताया संदिग्ध।महापौर का दावा पिछले 10 साल से नहीं हुई है कोई भी रजिस्ट्री। । नोटिस मिलने पर रखूंगा अपना पक्ष।40 अवैध प्लाटिंग करने वालों की जारी की सूचीअयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,भाजपा के पूर्व विधायक गोरखनाथ व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के नाम है शामिल ।
[07/08, 12:54] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या धाम उप डाकघर के कर्मियों ने अनूठी पहल करते हुए हर घर तिरंगा अभियान के तहत अयोध्या राम की पैड़ी व सरयू घाट पर सावन मेले के मेलार्थियों के साथ निकाली प्रभात फेरी । आज भी खुले हैं डाकघर । किया जा रहा तिरंगा की बिक्री और ऑनलाइन के ग्राहकों को घर तक तिरंगा पहुचाने का कार्य ।
[07/08, 12:54] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में अवैध प्लाटिंग व अवैध कालोनियों के खुलासे का मामला। सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने कमिश्नर को लिखा पत्र।गोरखधंधे में विकास प्राधिकरण नजूल और राजस्व विभाग के कई भ्रष्ट अफसर भी शामिल। शासन स्तर से हो उच्चस्तरीय जांच।विकास प्राधिकरण के कुछ खास पटल कार्यालय व नजूल के रिकॉर्ड रूम को तत्काल सील कराने की मांग। विकास प्राधिकरण ने जारी की है 40 लोगों के अवैध प्लाटिंग की सूची।अयोध्या विधायक महापौर व पूर्व विधायक का नाम शामिल।
More Stories
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”