November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या06नवम्बर23*ई रिक्शा चालक की पिटाई करने वाले युवकों पर थाना मवई में मुकदमा दर्ज

अयोध्या06नवम्बर23*ई रिक्शा चालक की पिटाई करने वाले युवकों पर थाना मवई में मुकदमा दर्ज

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या06नवम्बर23*ई रिक्शा चालक की पिटाई करने वाले युवकों पर थाना मवई में मुकदमा दर्ज

भेलसर(अयोध्या)रोड साइड दुकान के सामने ई रिक्शा खड़ा करके बात कर रहे चालक की पिटाई करने वाले युवकों पर थाना मवई में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा के ग्राम मखदूमपुर निवासी प्रमोद कुमार रावत ई रिक्शा चालक है।सोमवार को मवई चौराहे के पटरंगा मोड़ के किनारे मोबाइल पर आई काल पर बात करते समय ई रिक्शा सड़क के किनारे खड़ा करके बात करने लगे।सामने की बाइक की दुकान करने वाले राहुल ने ई रिक्शा हटाने के लिए कहा।आरोप है कि बात खत्म होने पर राहुल साहू,आकाश साहू पुत्र लल्लू निवासी दुल्लापुर मवई और एक अज्ञात युवक ने जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर प्रमोद को मारा पीटा।थाना मवई प्रभारी आशा शुक्ला ने बताया की प्रमोद की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात युवक के विरुद धारा 323,504,अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम 3(2)(वी ए)के तहत दर्ज किया गया है।

Taza Khabar