अब्दुल जब्बार
अयोध्या05मार्च24*सीओ ने रूदौली कोतवाली का किया निरीक्षण
भेलसर(अयोध्या)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के निर्देश पर सीओ रुदौली आशीष निगम ने रूदौली कोतवाली का त्रेमासिक निरिक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अभिलेखों,कार्यालय,
भोजनालय कक्ष,आरक्षी बैरक,महिला हेल्प डेस्क, कारागार, सशत्रागार साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया।
सीओ ने निरीक्षण के दौरान थाना कोतवाली के सरकारी अभिलेखों,कार्यायलों, आरक्षी बैरक, का निरिक्षण किया साथ हो साथ थाने के भोजनालय कक्ष, कारागार, शस्त्रगार, एवं महिला हेल्प डेस्क, के रख रखाव को जांचा परखा। कोतवाली परिसर की साफ सफाई देख उसके संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव,उपनिरीक्षक मनीश चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक इशहक खान,सहित समस्त पुलिस व महिला पुलिस कर्मचारिगण उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…