[05/11, 9:04 AM] Abdul jabbar Ayodhya: बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
जनपद के रुदौली कोतवाली के भेलसर चौकी मे शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग।
सिपाहियों की वर्दी कपड़े आवश्यक दस्तावेज़ जलकर राख।
गनीमत रही की कोई भी पुलिस कर्मी उस वक़्त कमरे मे नही था मौजूद वरना हो सकता था बड़ा हादसा।
अधिकतर पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर थे।
आग की लपट व आवाज सुनकर दौड़े पुलिस कर्मी
विद्युत विभाग को लगाते रहे फोन पर नही लगा फोन
फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू।
आननफानन में उच्चाधिकारियों को घटना से फ़ोन कर कराया अवगत।
सरकारी सम्पत्ति को भी हुआ भारी नुकसान सही आकलन करना अभी मुश्किल।
[05/11, 9:04 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *?यूपी चुनाव: राजभर बोले- बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का समर्थन करेगा सपा-सुभासपा का गठबंधन*
[05/11, 9:04 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *यूपी में पेट्रोल-डीजल 12 रुपये सस्ता : केंद्र के उत्पाद शुल्क घटाने के बाद प्रदेश सरकार ने भी वैट में की कमी*
*लखनऊ में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 94.94 और 86.89 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा।* बीते सात दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमत में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हो रही थी।
केंद्र और प्रदेश सरकार ने आसमान छूते ईंधन के दामों से त्रस्त जनता को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये कम कर दिए। इसके बाद प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर दो रुपये घटा दिए। इससे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12-12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। नई दरें बृहस्पतिवार से प्रभावी हो जाएंगी।
यूपी में पेट्रोल पर 17.74 रुपये प्रति लीटर वैट लग रहा था जिसे घटाकर 10.74 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह डीजल पर 10.41 रुपये प्रति लीटर वैट की जगह 8.41 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। *केंद्र व प्रदेश सरकार का यह फैसला उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के ठीक एक दिन बाद आया है। लखनऊ में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 94.94 और 86.89 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा।* बीते सात दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमत में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हो रही थी।
[05/11, 9:04 AM] Abdul jabbar Ayodhya: दरोगा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 नवंबर से होगी।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरके विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा तीन चरणों में होगी, पहला चरण 12 से 17 नवंबर, दूसरा 19 से 24 नवंबर तथा तीसरा 27 नवंबर से दो दिसंबर के बीच होगा।
अयोध्या। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों के लिए आनलाइन लिखित परीक्षा 12 नवंबर से दो दिसंबर के बीच तीन चरणों में होगी। वस्तुनिष्ठ प्रकार की यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। यह परीक्षा प्रदेश के 13 जिलों में स्थापित 92 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा तीन चरणों में होगी और प्रतिदिन तीन पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। बोर्ड ने तीन दिसंबर का दिन भी परीक्षा के लिए रिजर्व रखा है। यदि किसी केंद्र पर परीक्षा के आयोजन में कोई दिक्कत आती है तो वह परीक्षा तीन दिसंबर को कराई जाएगी।
[05/11, 9:04 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने मनाई दिवाली
ईको गार्डेन में मनाया दिवाली का त्योहार
पिछले 138 दिन से आंदोलन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।