अयोध्या05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा*
*बाढ़ प्रभावित कैथी माझा गांव में झोपडी में रहने वाले 77 परिवारों को विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री आवास दिए जाने का हुआ सर्वे*
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली के सरयू नदी के बाढ़ प्रभावित कैथी माझा गांव में झोपडी में रहने वाले 77 परिवारों को विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री आवास दिए जाने का सर्वे राजस्व विभाग कर रहा है।बाढ़ प्रभावित इस गांव की झोपडी में गुजर बसर करने वाले परिवारों के लिए राहत भरी खबर से उत्साह का माहौल है।
जानकारी के अनुसार तहसील के तराई क्षेत्र के एक दर्जन गांव सरयू नदी की बाढ़ में हर वर्ष आते रहते हैं।ग्रामीण परिवार के साथ झोपडी में गुजर बसर करते है।तेज बरसात में इनके घरों में भोजन बनाने लायक जगह नहीं बचती तो तहसील से मिलने वाली लईया चना गुड से अपनी भूख शांत करते करते है।शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित कैथी माझा विधायक राम चंद्र यादव से गांव की रामवती, केशवपता,उषा देवी,रामजीत यादव,राम कुमार समेत ग्रामीणों ने आजादी के बाद पैतृक रूप से झोपडी में रहने का हवाला दिया।सरकारी आवास न मिलने की व्यथा सुनाई।विधायक ने साथ गए उपजिलाधिकारी अशोक सैनी से गांव के सभी झोपडी में रहने वाले की जांच करा सूची जिलाधिकारी को भेजवाने के लिए कहा था।विधायक की पहल पर राजस्व निरीक्षक अनिल यादव,लेखपाल नक्शेद भारती ने आवास विहीन परिवारों की जांच की।जांच रिपोर्ट आपदा प्रभारी जनार्दन प्रसाद को 77 पात्र ग्रामीणों की सौंपी।आपदा प्रभारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में 77 परिवार आवास विहीन मिले है।जिनकी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।उपजिलाधिका ने बताया कि गांव के 95 परिवारों में से बीते वर्ष में देवी आपदा से प्रभावित 18 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया है।77 परिवार अभी आवास विहीन है।इनकी सूची मिली है।विधायक से हुई वार्ता के क्रम में आवास से इन परिवारों को आच्छादित करने के लिए जिलाधिकारी को सूची भेजी जाएगी।कहा कि पक्के घर में रहने के सपने साकार होने के लिए पहल शुरू हुई है।ग्राम प्रधान राम सदल ने कहा कि बाढ़ और बरसात में दो जून की रोटी अब ग्रामीणों को नसीब होने के आसार पैदा हुआ है।बाढ की विभीयिका झेलते हुए जिंदगी बसर कर रहे कैथी मांझा गांव के लोगों के चेहरों पर अब मुस्कान लौटने वाली है।विधायक रामचंद्र यादव के प्रयासों से आवास की उम्मीद जागी है। गांव में उत्साह और उम्मीद की लहर है। कैथी मांझा गांव के वंश बहादुर यादव, गुरुदत्त यादव, पप्पू शर्मा, रामराज शर्मा कहा अब दिन बदलेंगे।
[8/5, 8:34 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*तेज बारिश से मवई कसारी संपर्क मार्ग धंसा राहगीरों का आवागमन ठप*
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई के ग्राम कसारी को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग हो रही तेज बारिश के कारण धंस गया है इससे स्थानीय ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। ग्राम वासी चांद बाबू,सोहराब खान,अली अहमद ,बब्बन सिंह,नरेंद्र सिंह के अनुसार रात में हुई मूसलाधार बारिश से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण चार पहिया और दो पहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।इस समस्या की जानकारी मिलने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी विकल्प कनोजिया ने बताया कि वह जल्द ही मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि कामाख्या बाहबरा चौराहे से कसारी तक जाने के लिए यही एकमात्र संपर्क मार्ग है इसलिए इसकी तत्काल मरम्मत बेहद जरूरी है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए ताकि आवागमन में हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।
[8/5, 8:35 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
नेपाल के श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, अयोध्या धाम में सब्जी मंडी के पास हुई मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम,पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि, नेपाल से अपने परिचितों के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आया था 55 वर्ष से नेपाल का श्रद्धालु।
[8/5, 8:39 AM] +91 94155 29848: *पानी निकासी को लेकर हुई मारपीट, दो की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर*
रुदौली /अयोध्या।
थाना पटरंगा क्षेत्र के दफियापुर गांव में रविवार की शाम लगभग 4:00 पानी निकासी को लेकर दो पक्षों कहां सुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष बुरी तरीके से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पी आर बी पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अखिलेश कुमारी पुत्री मथुरा प्रसाद उम्र (16) वर्ष व रामाकांत पुत्र मथुरा प्रसाद उम्र (30) वर्ष की हालात गंभीर देखते हुऎ बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है वही अखिलेश कुमारी की हालात गंभीर बताई जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा क्षेत्र के दफियापुर गांव के रहने वाले मथुरा प्रसाद अपने पुत्र रमाकांत के साथ बरसात के पानी निकालने के लिए नाली साफ कर रहे थे इसी बात को लेकर राम सुमिरन व शिवराज व नवमी लाल पुत्र राम सुमिरन पत्नी व बहू के साथ लाठी डंडे लेकर हमलावर हो गए जिसमें मथुरा प्रसाद पुत्र हृदय लाल पत्नी दशरथा देवी व पुत्र रमाकांत व पुत्री अखिलेश कुमारी को गंभीर चोटे आई सूचना पर पहुंची पीआरबी 112 ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को रुदौली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचा गया जहांपर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रमाकांत पुत्र मथुरा प्रसाद व अखिलेश कुमारी पुत्री मथुरा प्रसाद की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
[8/5, 8:51 AM] +91 94155 29848: ✍️
*अयोध्या/फैजाबाद नगर में जल निकासी के लिए 22 स्थानों पर लगाए गए 33 पंप*
● महापौर एवं नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण
● नगर के निचले इलाके की जनता को जलभराव से निजात दिलाने के लिए नगर निगम तत्पर है।
[8/5, 8:51 AM] +91 94155 29848: ✍️
*हिंडोरे झूलत सिया-रधुवीर*
अयोध्या में सावन झूला के पावन अवसर पर श्री रामवल्लभा कुञ्ज, जानकी घाट में श्री जानकीवल्लभलाल जू सरकार के फूल बंगला की सजी दिव्य अलौकिक झांकी👇
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।