अयोध्या04नवम्बर23*पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त 11 बजे से 1 बजे के बीच सम्पन्न होगा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान*
देशभर के मठ मंदिरों में भी इसी मुहूर्त पर होगा धार्मिक अनुष्ठान,
राम मंदिर ट्रस्ट ने पत्रक जारी शुभ मुहूर्त में धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए की अपील,
धार्मिक अनुष्ठान के बाद महाआरती और प्रसाद वितरण की भी करेंगे व्यवस्था,
सूर्यास्त होते ही घरों के सामने सजाए दीप,
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने दी जानकारी
मंदिर की लम्बाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट एवं ऊँचाई 161 फीट।
तीन मंजिला का होगा भव्य राम मंदिर,
राम मंदिर में कुल लगेंगे 392 खम्भे और 44 दरवाजे
मंदिर के भूतल पर गर्भगृह में बाल स्वरूप रामलला, प्रथम तल होगा राम दरबार,
मंदिर में बन रहे कुल पांच मंडप नृत्य मंडप, रंग मंडप, गूढ़ मंडप, प्रार्थना मंडप, कीर्तन मंडप,
मंदिर के खम्भे और दीवार ओर होंगे देवी-देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियाँ,
32 सीढ़ियाँ चढ़कर सिंहद्वार से होगा मंदिर में प्रवेश
दिव्यांगनों तथा वृद्धों के लिए रैम्प एवं लिफ्ट की होगी व्यवस्था ।
732 मीटर लंबा और 4.25 मीटर चौड़ा बन रहा परकोटा
परकोटे के चारों कोनों पर होंगे चार मंदिर
भगवान सूर्य, शंकर, गणपति, देवी भगवती के साथ मंदिर दक्षिणी भुजा में हनुमान एवं उत्तरी भुजा में अन्नपूर्णा माता का भी होगा मंदिर।
मंदिर के दक्षिणी भाग में पौराणिक सीताकूप का होगा दर्शन
मंदिर निर्माण के साथ परिसर में बनेंगे महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वसिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज माता शबरी एवं देवी अहिल्या का मंदिर
परिसर में कुबेर टीले पर स्थित शिव मंदिर का जीर्णोद्वार एवं जटायु की लगाई जाएगी प्रतिमा
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*