अयोध्या04जूलाई25*विद्यालय परिवार ने बच्चो पर की पुष्प वर्षा। चंदन तिलक लगाकर बच्चों ने शुरू की शिक्षा की शुरुआत।
जनपद अयोध्या के आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली के कस्बा घोसियाना में स्थित अर्हत इंटरनेशनल माॅण्टेसरी स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा प्रारंभ हो चुकी है। ऐसे में विद्यालय परिवार ने बच्चों को चंदन तिलक लगाकर पुष्प वर्षा करते हुए क्लास रूम में पाठ्यक्रम की शुरुआत की। हमें आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि रूदौली शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और नवीनता का प्रतीक बन चुका अर्हत इंटरनेशनल मोंटेसरी स्कूल। PG से कक्षा 5 तक के प्रवेश प्रारंभ हैं। विद्यालय की प्रिंसिपल प्रिंती यादव ने बताया कि यह स्कूल रूदौली नगर में सबसे उत्कृष्ट व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शैक्षणिक संस्थान है, जहाँ बच्चों की सम्पूर्ण बौद्धिक, शारीरिक और नैतिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।विद्यालय में बच्चों के लिए हर आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बच्चों के खेलने के लिए झूला, छोटी गाड़ी, और स्मार्ट अधिगम के लिए प्रोजेक्टर व कंप्यूटर लैब की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यालय में संपूर्ण परिसर सीसीटीवी कैमरों से युक्त है, साथ ही मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहते हैं।शिक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक कक्षा में एक प्रशिक्षित शिक्षक के साथ-साथ एक सहायक शिक्षिका की भी नियुक्ति की गई है, जिससे बच्चों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिल सके।अर्हत इंटरनेशनल माॅण्टेसरी स्कूल का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों को एक ऐसा माहौल देना है जहाँ वे आत्मविश्वास के साथ विकसित हो सकें और आने वाले कल के सफल नागरिक बन सकें।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*