अयोध्या04अप्रैल24*इंडियन सवर्ण समाज पार्टी की हुई बैठक
आरक्षण और एससी एसटी एक्ट जैसे काले कानून के वजह से प्रतिभा का गला घोंटा जा रहा: दिलीप राम त्रिपाठी
फोटो
अयोध्या। इंडियन सवर्ण समाज पार्टी की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप राम त्रिपाठी के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में होली मिलन समारोह एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति होने तक अनवरत प्रयत्नशील बने रहने के लिए प्रेरित किया गया। 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप राम त्रिपाठी ने कहा की सवर्ण समाज पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रत्येक परिवार को अपने मुद्दे से जोड़ते हुए विशाल जनसमर्थन प्राप्त कर अपने समाज के साथ हो रहे कुठाराघात, अन्याय, सौतेला व्यवहार सुयोग्य, प्रतिभाशाली कर्मठ व्यक्तियों को आरक्षण एससी एसटी एक्ट जैसे काले कानून के वजह से प्रतिभा का गला घोंटा जा रहा है और जो भी सरकारें आती हैं वह सवर्णों की अनदेखी कर रही है सवर्ण समाज पार्टी इसका मुह तोड़ जवाब देगी इस मौके पर कई अन्य पदाधिकारियों ने भी बैठक को संबोधित किया तथा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार मिश्र,अनीष कुमार त्रिपाठी टांडा विधानसभा अध्यक्ष शेष मणि दूबे उत्तर प्रदेश सचिव संजय शुक्ला जिला उपाध्यक्ष अंबेडकर नगर बृजेश लाल गोसाईगंज विधानसभा सचिव इंद्रमणि पांडेय अयोध्या उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी देवकाली अयोध्या घनश्याम मिश्र रामजी पांडेय मंडल प्रभारी पंडित विजय तिवारी हरी विलास तिवारी सत्यम तिवारी गोकर्णनाथ तिवारी प्रदीप तिवारी मनोज कुमार दूबे राकेश सिंह राधा रमण त्रिपाठी डॉ जय गुरुदेव शुक्ल वीरेंद्र प्रताप सिंह जुनेद गुड्डू आदि मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,