अयोध्या03अगस्त* नगरी आने वाले हर श्रध्दालु की सुरक्षा सर्वोपरि:सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह
आप सभी को बताते चल रहे है कानपुर जैसे बड़े महानगर के घाटमपुर और सीसामऊ जैसे महत्वपूर्ण सर्किलों में तैनाती के दौरान आम जन मानस को अपनी अच्छी पुलिसिंग दे चुके ईमानदार छवि के तेजतर्रार,न्याप्रिय,एनकाउंटर स्पेशलिस्ट,अपराधियों के अंदर कानून राज स्थापित करवाने वाले,वर्तमान में भगवान राम की पवित्र जन्मभूमि अयोध्या की धरती सीओ सिटी के पद पर तैनात श्री.शैलेंद्र सिंह जी से कानपुर देहात एवं कानपुर महानगर के प्रमुख युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री एवं अकबरपुर कस्बा निवासी वरिष्ठ युवा व्यपारी नेता प्रशांत ओमर ने अपनी टीम के साथ शिष्टाचार भेट कर कुछ पुरानी यादें ताजा की साथ ही उन्हें अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेटकर उनका स्वागत व सम्मान किया।इसी क्रम में सीओ सिटी श्री.शैलेंद्र सिंह ने प्रमुख युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री से कानून एवं यातायात व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा करते हुऐ बताया कि सावन में जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रध्दालुओं का आवागमन रहता है,इस लिए कावड़ियों की सुरक्षा एवं सुविधा को देखते हुए पिछले दिनों से भारी वाहनों का जिले में प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है,उन्होंने यह भी कहा रामनगरी में भारी संख्या में श्रध्दालु की सुरक्षा व सुविधाओं के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। *✍?राहुल अग्निहोत्री*_
More Stories
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*