November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या02जून24*सभाषद आशीष की मांग पर चेयरमैन ने की 2 स्थानों पर जल प्याऊ की व्यवस्था

अयोध्या02जून24*सभाषद आशीष की मांग पर चेयरमैन ने की 2 स्थानों पर जल प्याऊ की व्यवस्था

अब्दुल जब्बार

अयोध्या02जून24*सभाषद आशीष की मांग पर चेयरमैन ने की 2 स्थानों पर जल प्याऊ की व्यवस्था

भेलसर(अयोध्या)सभाषद आशीष की मांग पर चेयरमैन ने नगर पालिका परिषद रुदौली क्षेत्र में दो स्थानों पर जल प्याऊ लगाया। बढ़ते तापमान को देखते हुए श्री हनुमान किला वार्ड के सभासद आशीष कैलाश वैश्य ने अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से पूरे नगर में प्रमुख स्थानों पर जल प्याऊ की व्यवस्था करवाएं जाने की मांग की थी जिसमें कटरा तिराहा व नवाब बाजार पर प्याऊ लगाने की व्यवस्था की गई।सभासद ने बताया कि आगे अन्य स्थानों पर बढ़ाया जाएगा।बताया कि दोनो वाटर मशीन भी ठीक हो रही है जल्द ही उससे आम जन को राहत मिलेगा सभासद कुलदीप,रामराज लोधी,मुमताज,उमा शंकर,गुफरान ने सभी टैक्सी स्टैंड पर जल्द प्याऊ की व्यवस्था करवाने की मांग की। जिससे इस भीषण गर्मी में आमजन को राहत मिल सके।