August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या01अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे....

अयोध्या01अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….

अयोध्या01अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….

: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से बड़ी खबर

अयोध्या – रुदौली गुरुवार की सुबह करीब 9.30 बजे जब मीडिया टीम हकीकत जानने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंची, तो वहां का हाल देख सभी हैरान रह गए।
स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डीआर अर्पण कोहली, महिला चिकित्सक डॉ. रीना मिश्रा, दंत चिकित्सक डॉ. दीप्ती कुशवाहा और डॉ. सपना वर्मा अपनी ड्यूटी से नदारद पाए गए।

👨‍⚕️ मरीज दर-दर भटकते रहे, लेकिन इलाज के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।
यह स्थिति साफ दर्शाती है कि जब अधीक्षक ही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचते, तो बाकी स्टाफ से क्या उम्मीद की जाए?

क्या महिला डॉक्टरों पर किसी तरह की विशेष मेहरबानी दिखा रहे हैं अधीक्षक महोदय या फिर सीएमओ साहब खुद इन लापरवाहियों को नजरअंदाज कर रहे हैं?

📞 मीडिया द्वारा जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अयोध्या से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा।

अब बड़ा सवाल ये है कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी कौन निभाएगा? और क्या इन डॉक्टरों के खिलाफ होगी कोई सख्त कार्यवाही?
[8/1, 8:22 AM] +91 94155 29848: ‘इलाज के पैसे नहीं थे’, अयोध्या में कैंसर पीड़िता बुजुर्ग को सड़क पर छोड़ने वाली बहू गिरफ्तार

अयोध्या में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां कैंसर पीड़ित 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को रात के अंधेरे में उनकी बहू और परिवारजनों ने सड़क किनारे बेसहारा हालत में छोड़ दिया। पूरी रात दर्द में तड़पती रही महिला ने सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और बहू सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी महिला और एक युवक बुजुर्ग को चादर में लपेटकर सड़क पर छोड़ते दिखे। पूछताछ में बहू ने दावा किया कि इलाज के पैसे नहीं थे, इसलिए यह कदम उठाया। इस अमानवीय कृत्य ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।
[8/1, 8:25 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
बुधवार को अयोध्या मंडल का कार्यभार संभालने के बाद कमिश्नर राजेश कुमार आज मीडिया से हुए मुखातिब, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं कहा,

आज विश्व के पटल पर धार्मिक राजधानी उभर कर आई है अयोध्या, यहां पर बहुत सारी चल रही है परियोजनाएं, देश-विदेश से पर्यटक पहुंच रहे अयोध्या, प्राथमिकता से उनकी सुविधाओं का ध्यान रखना यहां पर जो योजनाएं चल रही है उसका समय से पूर्ण कराना, जनता की समस्याओं का निराकरण, सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना, अयोध्या में त्यौहार के सीजन चलते रहते है, अयोध्या में दिन प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है उन्हें बिना किसी समस्या के दर्शन पूजन कराना प्राथमिकता में,

अयोध्या में बहुत से चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य, उन सब को गुणवत्ता पूर्वक समय से पूर्ण कराना सभी विभागों द्वारा समन्वय स्थापित करना, प्रोजेक्ट में जो समस्याएं आ रही है उनको दूर करना प्राथमिकता में,

अयोध्या जो भी श्रद्धालु पर्यटक आए एक अच्छा भाव एक अच्छा अनुभव और अच्छी अनिभूत लेकर जाएं यह प्रयास रहेगा – राजेश कुमार कमिश्नर अयोध्या मंडल
[8/1, 8:25 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या
यूरिया खाद्य को लेकर किसान चिंतित।अयोध्या में खाद संकट।
धान की रोपाई के बाद भी किसानों को नहीं मिल रही खाद्य। सुबह 6 बजे से लग रही लाइनें,सैकड़ों किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर

➡️ खेत तैयार, रोपाई पूरी – लेकिन खाद का संकट गहराया

➡️ सरकारी केंद्रों पर भारी भीड़, फिर भी नहीं मिल रही खाद

➡️ किसान बोले – पैदावार गिरी तो जिम्मेदार कौन होगा?

➡️ सवाल उठा: क्या योगी सरकार किसानों को नहीं दिला पा रही खाद?
[8/1, 8:25 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी। मकबरा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने स्टेडियम के उच्चीकरण के लिये शासन को भेजा प्रस्ताव। लगभग 4 करोड़ की आएगी लागत। स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों की बैठने, विधुतीकरण, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाऐं होगी उपलब्ध। खो-खो और कबड्डी खेलो को लेकर खिलाड़ियों के लिए बनाए जाएंगे शेड। स्टेडियम में बने तरणताल और बैडमिंटन कोर्ट को भी कराया जाएगा उच्चीकृत। अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी अश्वनी पांडे ने दी जानकारी।
[8/1, 8:26 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी*

*स्वैच्छिक रक्तदान में योगदान के लिए जियाउद्दीन सहित कई सम्मानित*

*जिला चिकित्सालय कार्यालय में हुआ आयोजन*

भेलसर(अयोध्या)जिला चिकित्सालय में स्वयंसेवी संस्थाओं एवं रक्तदाताओं के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय के कार्यालय में किया गया जिसमें प्रमुख अधीक्षक, ब्लड बैंक प्रभारी व मेडिकल ऑफिसर ने संयुक्त रूप से रक्तदाताओं व समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान किया।
इस अवसर पर रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले जियाउद्दीन को सम्मानित किया गया। जियाउद्दीन ने जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है। उनके इस योगदान को प्रमुख अधीक्षक सहित उपस्थित अधिकारियों ने सराहा और समाज को प्रेरणा लेने की अपील की कार्यक्रम में मौजूद ब्लड बैंक प्रभारी ने कहा कि रक्तदान जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य में समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए ताकि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में मरीजों की जान बचाई जा सके मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप जैसे संगठन न केवल लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं, बल्कि जरूरतमंदों को तुरंत सहायता पहुंचाकर मानवता का बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं। सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में रक्तदाता व समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने इस आयोजन के माध्यम से समाज में स्वैच्छिक रक्तदान को आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया।
[8/1, 8:27 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी*

*एक माह भी नहीं चल पाई दरगाह रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट*

*नगर पालिका परिषद रूदौली की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल*

भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रूदौली द्वारा दरगाह रोड पर लाखों रुपये की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटें एक महीने में ही खराब हो गई। स्थानीय निवासी काजी इबाद ने इस गंभीर समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी रुदौली को एक शिकायती पत्र सौंपा है।
शिकायती पत्र के माध्यम से कहा गया है कि नगर पालिका परिषद द्वारा दरगाह रोड पर लगाई गई स्ट्रीट लाइट एक माह भी सही ढंग से नहीं जल पाई।अधिकतर बल्ब खराब हो गए या लाइटें बंद हो गईं। आमजन का आरोप है कि घटिया सामग्री लगाकर ठेकेदार और संबंधित अधिकारी मिलीभगत से सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं। इससे नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं और जनता का पैसा व्यर्थ जा रहा है काजी ईबाद ने उपजिलाधिकारी से तीन सूत्रीय माँग पत्र दिया कि दरगाह रोड पर खराब पड़ी सभी स्ट्रीट लाइटों की अविलंब मरम्मत कराई जाए व घटिया सामग्री लगवाने की निष्पक्ष जांच कराई जाए व दोषी ठेकेदारों व अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोबारा न हो। उपजिलाधिकारी रुदौली अशोक सैनी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इलाके की स्ट्रीट लाइटें सही होंगी और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी, ताकि जनता के पैसे का दुरुपयोग रुक सके इस संबंध में ईओ रुदौली ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करवाया जाएगा।
[8/1, 8:27 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*किशोरी की सांप काटने से व युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली अंतर्गत भेलसर चौकी क्षेत्र के अलग अलग गांव मे साप कटाने से एक किशोरी की व तालाब मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा।
चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार देर रात सरायपीर गांव मे काजल पुत्री शिवराम 13 वर्ष को सर्प ने काट लिया था जिसे परिजन आनन फानन क्षेत्र के निजी चिकित्सालय ले गए जहा पर डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।
दूसरी घटना ग्राम पंचायत भेलसर के नई पोखर मे उस समय घटी जब सुरेंद्र कुमार पुत्र केशव राम 22 वर्षीय की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि तालाब मे मछली मारते समय सुरेन्द्र की डूबकर मौत हुई जबकि लोगों का कहना है कि उसमे डूबने जैसा पानी नहीं था। ग्रामीणों के मुताबिक बताया जाता मृतक की शादी फ़रवरी मे हुई थी।पत्नी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है समाचार लिखें जाने तक दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
[8/1, 8:28 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*यूरिया खाद को लेकर किसान परेशान*

*सचिव मोबाइल बंद कर तीन दिन से फरार*

*किसान खाद के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर*

*किसानों ने प्रशासन से सभी समितियों पर शीघ्र प्रयाप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र की समितियों में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों में भारी नाराजगी है।क्षेत्र की समितियों में कहीं खाद उपलब्ध नहीं तो कहीं खाद कम किसानों की संख्या अधिक,किसी समिति में खाद उपलब्ध सचिव का मोबाइल तीन दिन सुइच ऑफ, सचिव फरार समितियों का यह हाल देखकर किसान हो रहा परेशान।
क्षेत्र की जैनाबाद समित क्षेत्र में खाद को लेकर भारी हंगामा और नाराज़गी देखने को मिल रही है। समिति में 400 बोरी खाद उपलब्ध होने के बावजूद करीब 800 से ज़्यादा किसान तीन दिनों से खाद को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं।उक्त समित का सचिव मोबाइल बंद कर तीन दिनों से फरार है।
सूत्रों के अनुसार सचिव ने कई किसानों के आधार कार्ड पहले से ही लेकर अपने पास रख लिए थे और उन किसानों से यूरिया खाद के पैसे भी जमा करवा लिए थे।अब यही आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं किसानों को रात के अंधेरे में चोरी-छिपे खाद बांटने की तैयारी की जा रही है जिससे बाक़ी किसान वंचित रह जाएं। यूरिया खाद को लेकर किसानों का गुस्सा अब बढ़ता जा रहा है। यूरिया खाद के लिए पूरा दिन समित के बाहर खड़े रहने के बाद भी जब जब किसानों को खाद नहीं मिली तो उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की मांग की है। किसानों का कहना है कि यूरिया खाद का पारदर्शी तरीके से वितरण शुरू नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
प्रशासन मौन,सचिव लापता,किसान परेशान हो रहे आखिर इसका जिम्मेदार कौन।
बड़ा सवाल तो यह है कि जब समित में पहले से यूरिया खाद मौजूद है तो खाद के वितरण में देरी क्यों की जा रही है। सचिव की गैर मौजूदगी पर प्रशासन की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। किसानों का कहना कि यूरिया खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित हो। समित संचालन की निगरानी के लिए प्रशासनिक टीम तैनात की जाए यह सिर्फ खाद की नहीं किसानों की उम्मीदों की लड़ाई है।किसानों का कहना है कि सरकार को जल्द हस्तक्षेप कर यूरियाखाद के संकट का हल निकालना होगा वरना खाद के लिए किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

*बरौली समिति पर खाद की किल्लत*

*किसान बेहाल प्रशासन मौन*

बरौली समिति में खाद की भारी किल्लत से क्षेत्र के किसान बेहाल हैं समय पर यूरिया न मिलने से धान की फसल पर संकट मंडरा रहा है। किसान इधर-उधर भटक रहे हैं लेकिन कहीं से भी राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही।धान की फसल के लिए जुलाई-अगस्त का महीना बेहद अहम होता है जब खेतों में यूरिया डालना आवश्यक होता है। लेकिन बरौली समिति में लंबे समय से खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण ऐसे हालात हो गए हैं कि किसानों को रोज समिति का चक्कर काटने म बाद भी किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं।
एक किसान ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की बारिश समय पर हो रही है लेकिन खाद नहीं मिलने से हमारी पूरी मेहनत बर्बाद हो रही है अगर अब भी खाद नहीं मिली तो फसल चौपट हो जाएगी।खाद उपलब्ध न होने के बारे में जब बरौली समिति के प्रभारी रामकेवल यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाद की डिमांड उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है लेकिन अब तक खाद उपलब्ध नहीं हो सकी है।खाद संकट की यह स्थिति केवल बरौली तक सीमित नहीं है बल्कि मवई क्षेत्र की अन्य समितियों में भी यही हालात हैं।
किसान संगठन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।प्रशासन की अनदेखी और समिति की उदासीनता ने किसानों की चिंता को और बढ़ा दिया है। सवाल यह उठता है कि क्या सरकार व प्रशासन तब ही जागेगा जब फसलें बर्बाद हो जाएंगी और जब किसान सड़कों पर उतर आएंगे।
अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर संकट का समाधान कब तक निकालते हैं या किसान फिर एक बार सिर्फ आश्वासन की खाद से ही काम चलाते रहेंगे।

*सैमसी में सुबह से खाद के लाइन में लगे किसान*

सैमसी में सुबह 4 बजे से ही किसान खाद लेने के लिए लाइन में लग गए थे।समिति में खाद का अनियमित वितरण हो रहा है। कुछ किसानों को 20 बोरी, कुछ को 10 बोरी, तो कुछ को मात्र 1-2 या 5 बोरी यूरिया खाद दी जा रही है। इस अव्यवस्था के कारण सैकड़ों किसानों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।स्थानीय लोगों में इस व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। किसानों का आरोप है कि समिति में खाद की काला बाजारी हो रही है और वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है।फसल के महत्वपूर्ण समय में यूरिया की कमी से किसानों की फसल प्रभावित होने की आशंका है।

*गनेशपुर समिति में सुबह लगी किसानों की लंबी लाइन*

साधन सहकारी समिति गणेशपुर पर सुबह से ही खाद के लिए किसानों की लंबी कतार लगी हुई है। समिति के अध्यक्ष रोशन लाल गौतम ने बताया कि सुबह से ही किसान समिति पर इकट्ठा हो गए हैं।उन्होंने कहा कि अधिक भीड़ होने के कारण कार्य करना मुश्किल हो रहा था। किसानों के बीच आपस में बहस-विवाद भी हुआ। इसकी सूचना बाबा बाजार थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद को दी गई।थाना प्रभारी ने हेड कांस्टेबल बैजनाथ यादव और कांस्टेबल शशि यादव को सुरक्षा के लिए साधन सहकारी समिति पर तैनात कर दिया है। समिति अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि सभी किसानों को खाद मुहैया कराई जाएगी।
किसानों का कहना है कि खाद न मिलने से उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। कई किसानों का आरोप है कि शासन-प्रशासन उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उनका मानना है कि अधिकारियों द्वारा उन्हें पूरी तरह से खाद वितरित नहीं की जा रही है।
किसानों ने बताया कि एक आधार कार्ड पर केवल एक बोरी खाद ही दी जा रही है।
[8/1, 8:43 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।

खबर का असर।

अयोध्या।
सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार का शराब पीकर वीडियो वायरल होने का मामला।एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने शराबी दरोगा को किया निलंबित।शराब पीकर शहर के पुष्पराज चौराहे पर राहगीर को रोककर जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठने का कर रहा था प्रयास। राहगीरों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया था वायरल।शराब के नशे में दारोगा जी ने बीच चौराहे पर काटा था हंगामा,शराब पीकर झूमने वाले पुलिस कर्मियों में एसएसपी की इस कार्यवाही से मचा हड़कंप,वीडियो वायरल होने पर एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने की कार्यवाही।पुलिस विभाग की गरिमा को तार तार कर रहे है शराबी किस्म के पुलिसकर्मी।
[8/1, 8:47 AM] +91 94155 29848: *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से दूसरी बड़ी खबर*

रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्सक डॉ रीना मिश्रा के ओपीडी में बाहर प्राइवेट खुले डायग्नोस्टिक सेंटर के चमचे हमेशा रहते हैं ओपीडी में उपलब्ध महिला मरीजो को अपनी समस्याओं को बताने में होती है समस्या लेकिन कमीशन के चक्कर में सेटिंग के तहत डायग्नोस्टिक सेंटर के चमचों को बाकायदा कुर्सी दी जाती है मरीज ओपीडी के अंदर भीड़ में खड़े होकर पसीने बहाते रहते हैं लेकिन महिला चिकित्सक डॉ रीना मिश्रा को कमीशन दिखता है मरीजों की समस्याएं नहीं।

*वही अधीक्षक महोदया डॉ अर्पणा कोहली के ओपीडी के सामने मरीजों के बैठने के लिए पड़ी बेंच पर साई डायग्नोस्टिक सेंटर के चमचे सैंपल लेते कमरे में कैच हो गए।।*

*देखना यह है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के अंदर साई डायग्नोस्टिक सेंटर के चमचों पर कार्रवाई कर पाते हैं या नहीं*

*आखिर कैसे बचेंगे शोषण होने से मरीज*

Taza Khabar