January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..

अयोध्या 5 जनवरी 26 * संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मृत्यु। .

अयोध्या 5 जनवरी 26 * संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मृत्यु। .

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मृत्यु

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली क्षेत्र के शिवचरन का पुरवा मजरा मीसा गांव में सोमवार को एक 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। युवक का शव उसके घर के कमरे में पाया गया, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
मृतक की पहचान दीपक (28) पुत्र हरिचरन के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार दीपक मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था और उसका इलाज भी कराया जा रहा था। रविवार रात वह भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। सोमवार सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खुलवाया और शव को बाहर निकलवाया। क्षेत्रीय उप निरीक्षक बिपिन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक मानसिक तनाव में रहता था। कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी।
कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Taza Khabar