अयोध्या 4दिसम्बर 25*पत्रकार राममूर्ति यादव के हमले का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार,
अयोध्या*पत्रकार राममूर्ति यादव के हमले का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव के मिर्जापुर आवास पर पूर्व दिनों में सपा नेता गौरव पांडे की हुई थी पिटाई,गौरव पांडे को शक था राम मूर्ति यादव के इशारे की गई थी पिटाई, बदला लेने की नीयत से अखबार के ऑफिस के सामने लोहे के रॉड से पत्रकार राम मूर्ति यादव की की गई थी गंभीर रूप से पिटाई, कोतवाली नगर पुलिस ने तीन आरोपियों किया गिरफ्तार, अफताब उर्फ राजा बाबू, महफूज आलम व उमेश चौहान गिरफ्तार, गौरव पांडे समेत कई अभी चल रहे हैं फरार,राम मूर्ति यादव का शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज।

More Stories
कानपुर नगर 4दिसम्बर 25*ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से 04 अंतरराज्यीय शातिर कार चोर गिरफ्तार किए गए।
कानपुर नगर 4दिसम्बर 25*जिलाधिकारी की संस्तुति पर मानकों के विपरीत चल रहे प्राइवेट आईटीआई की मान्यता निरस्त*
कानपुर नगर 4दिसम्बर 25*रेलवे समपार संख्या–73 पर मरम्मत कार्य, सड़क यातायात रहेगा बंद*