अयोध्या 22/11/25*वीरांगना झलकारी बाई कोरी का 195वां जयंती समारोह धूमधाम से सम्पन्न
झलकारी बाई का साहस आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत : रामचंद्र यादव
भेलसर(अयोध्या)माँ कामाख्या धाम नगर पंचायत रुदौली में शनिवार को वीरांगना झलकारी बाई कोरी का 195वां जयंती समारोह अत्यंत हर्ष और गरिमा के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन-आदर्शों को याद किया।
विधायक रामचंद्र यादव ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना है। हाल ही में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की गई है। गरीब परिवारों को मुफ्त राशन सरकार लगातार उपलब्ध करा रही है। आज बिचौलियों का दौर खत्म हो गया है और योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुँच रहा है।उन्होंने कहा माँ कामाख्या धाम परिसर में वीरांगना झलकारी बाई के नाम से भव्य धर्मशाला के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। यह धर्मशाला क्षेत्र की बड़ी जरूरत को पूरा करेगी और समाज को एक सम्मानजनक पहचान देगी। कहा कि हम मुख्यमंत्री जी को यहाँ आमंत्रित करेंगे ताकि वे झलकारी बाई की प्रतिमा का अनावरण कर सकें।
विधायक ने कहा कि झलकारी बाई का साहस, समर्पण और राष्ट्रभक्ति भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। समाज को उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने की जरूरत है।
उन्होंने समारोह में उपस्थित कोरी समाज की महिलाओं व पुरुषों को वीरांगना झलकारी बाई की स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।साथ ही उन्होंने वहीं मौजूद लगभग 400 महिलाओं को कंबल वितरित कर सामाजिक सेवा का संदेश दिया। कंबल वितरण के दौरान महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और उन्होंने विधायक का आभार जताया।कार्यक्रम में गायिका पूजा कौशल ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उनके गीतों से पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता राधेश्याम त्यागी ने कहा कि झलकारी बाई ने न केवल वीरता के अनूठे उदाहरण दिखाए बल्कि अपनी बुद्धिमत्ता और समर्पण से देश की आज़ादी के संघर्ष में अमूल्य योगदान दिया। उनका जीवन हम सबको साहस, नैतिकता और कर्तव्यपरायणता का पाठ पढ़ाता है।
विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार कोरी (एडवोकेट) ने वीरांगना के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला।समारोह का आयोजन झलकारी बाई कल्याण समिति (उ.प्र.) शाखा रुदौली–अयोध्या द्वारा किया गया। संयोजन की जिम्मेदारी शीतला प्रसाद शुक्ला ने संभाली। कार्यक्रम में जियालाल कोरी, शांति देवी कोरी,मोनिका,चक्रवीर प्रताप मार्तंड,पवन कोरी, रतिपाल, नंदलाल,जमुना प्रसाद, श्याम लाल मास्टर, दुखराम मास्टर, धनीराम एडवोकेट,शिवकुमार,शंभू नाथ कोरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे