अयोध्या 22/11/25*आज से 609 वाँ उर्स ए शेख उल आलम शुरू
भेलसर(अयोध्या)सज्जादा नशीन व मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नय्यर मियां की सरपरस्ती में दरगाह शरीफ शेख अहमद अब्दुल हक़ (मखदूम साहब)609 वाँ उर्स ए शेख उल आलम शुरू हो गया है।
रुदौली स्थित साबरी सिलसिले (श्रृंखला) के महान सूफ़ी संत शेख अहमद अब्दुल हक़ (मख़दूम साहब) का 609 वाँ उर्स आज चांद रात से दरगाह शरीफ में महफिल ए समा (कव्वाली) के साथ शुरू हो गया है। सज्जादा नशीन व मुतवल्ली नय्यर मियां की अध्यक्षता में परंपरागत 11 दिन दरगाह शरीफ के अंदर रात में अनवरत महफिल ए समा (कव्वाली) होती रहेगी।
नय्यर मियां के बड़े पुत्र नायब सज्जादा नशीन अहमद मियां ने बताया कि उर्स की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है इस उर्स में देश भर से श्रद्धालु आते है जिनके खाने रहने का सारा इंतजाम खानकाह मखदूम साहब में किया जाता है उर्स के मुख्य कार्यक्रम दिनांक 4,5,6,7 दिसंबर को होंगे।

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*