अयोध्या 18सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
[9/18, 8:41 AM] +91 94155 29848: *👉🏻अयोध्या के रुदौली तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में उड़ते ड्रोन देखे जाने का दावा।*
✍️✍🏼✍🏼✍️
*👉🏻ग्रामीण परेशान,प्रशासन इसे बता रहा है अफवाह।*
*सावधान!*
अयोध्या।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के रुदौली तहसील क्षेत्र में इन उड़ते ड्रोनो और चोरो का जनमानस मे भय व्याप्त है। वहीं आसमान में उड़ते ड्रोन देखे जाने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि,प्रशासन इसे केवल अफवाह बता रहा है,लेकिन ग्रामीण और नगरवासी दोनों ही इससे परेशान हैं।ये ड्रोन बड़ेगांव,डेरा मुंशी,बिटोलिया, रुदौली,परसौली और भेलसर,नये का पुरवा,मवई कोटवा सिपहिया,कसारी,जैसे कई गांवों और कस्बों में देखे जाने का दावा किया जा रहा है।आम जनता का कहना है कि वे अपनी आंखों से जो देख रहे हैं,उसे अनदेखा नहीं कर सकते।उनका सवाल है कि यदि ये ड्रोन नहीं हैं,तो फिर क्या हैं?इसी बीच,रुदौली क्षेत्र के पुसौली गांव में रात में चोरी की एक घटना सामने आई है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से शिकायत करने में हिचकिचाहट दिखाई है।पीड़ितों का कहना है कि शिकायत करने से उन्हें ही परेशान किया जा सकता है या अफवाह फैलाने के आरोप में पकड़ा जा सकता है।उनका मानना है कि ड्रोन दिखने की शिकायत करने वाले लोग बाद में खुद ही प्रशासनिक कार्रवाई में उलझ जाते हैं।इस वजह से कोई भी कैमरे के सामने आने या अपना नाम लिखवाने को तैयार नहीं है।
[9/18, 8:42 AM] +91 94155 29848: *👉🏻रुदौली,मवई और सुनबा में 29 सितम्बर को लगेंगे बृहद स्वास्थ्य शिविर*
✍️✍🏼✍️✍🏼
रुदौली/अयोध्या!
स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार विकसित भारत का आधार अभियान” के तहत 29 सितम्बर 2025 को रुदौली,मवई और सुनबा में बृहद स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में लगने वाले मुख्य शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श प्रदान किया जाएगा।इसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ,बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन,मानसिक रोग विशेषज्ञ तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और समय से बीमारियों का निदान करना है।इस बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी मवई के अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि “स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार और समृद्ध समाज की नींव होती है।” उन्होंने बताया कि मवई ब्लॉक के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर भी एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सीएचसी मवई और सीएचसी सुनबा के डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
[9/18, 9:20 AM] +91 94155 29848: खबर हलचल न्यूज़ एंकर शिल्पा राजपूत का जन्मदिन पत्रकारिता जगत की ऐतिहासिक शाम में तब्दील हुआ
रुदौली/अयोध्या
रुदौली क्षेत्र में पत्रकारिता जगत की जानी-मानी और समर्पित न्यूज़ एंकर शिल्पा राजपूत का जन्मदिन खबर हलचल न्यूज़ चैनल परिवार द्वारा बड़े ही धूमधाम और गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। यह आयोजन ना केवल एक व्यक्तिगत उत्सव था, बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों, टीम भावना और समर्पण को दर्शाने वाला एक प्रेरणादायी अवसर भी बना।
इस अवसर पर खबर हलचल न्यूज़ के संपादक राज यादव और सह-संपादक विकास वीर यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रौनक में चार चांद लगाने पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव ललित कुमार गुप्ता, सतीश यादव, अनिरुद्ध यादव, डॉ. दयाराम यादव, मुनीर अहमद अंसारी पंकज कुमार यादव, कुलदीप कुमार वर्मा, अमर कुमार सोनी, फरीद बाबा, ललित कसौधन, मो. आलम, राम प्रकाश सहित अन्य सम्मानित पत्रकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिल्पा राजपूत के सम्मान में केक काटने के साथ हुई, जहां पूरे न्यूज़ टीम ने एकजुट होकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथी पत्रकारों ने शिल्पा की कार्यनिष्ठा, निष्पक्ष रिपोर्टिंग और तेजस्वी प्रस्तुति शैली की जमकर सराहना की।
शिल्पा राजपूत ने इस स्नेह और सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
खबर हलचल मेरी कर्मभूमि है। इस परिवार से जो स्नेह और समर्थन मिला है, वह मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं। मैं अपने दायित्वों के प्रति सदैव निष्ठावान रहूँगी।”
कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों ने एक स्वर में टीम भावना को बनाये रखने और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए निरंतर समर्पित रहने का संकल्प लिया।
यह आयोजन न सिर्फ एक जन्मदिन समारोह था, बल्कि पत्रकारों की एकता, समर्पण और सच्चाई के प्रति आस्था का प्रतीक बनकर सामने आया।
[9/18, 9:34 AM] +91 94155 29848: *जिला जज ने अभियुक्तगण की जमानत मंजूर की*।
रुदौली अयोध्या कोतवाली रुदौली में अपराध संख्या 33/ 2024 धारा 308,323,504,506 आईपीसी में अभियुक्तगण राहुल,मुकेश राजेंद्र निवासी ग्राम बिकावल थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या की जमानत जिला जज अयोध्या द्वारा मंजूर की गई। विदित हो रुदौली थाने की पुलिस ने गलत एवं झूठे आरोपों के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया था जिसकी जमानत पर सुनवाई के दौरान *अधिवक्ता श्री अरशद शेरा* द्वारा जोरदार बहस के दौरान आरोपों को गलत एवं अभियुक्त को निर्दोष बताया गया जिस पर सुनवाई पश्चात अदालत ने पुलिस के आरोपों को मनगढ़ंत मानते हुए अभियुक्त की जमानत मंजूर कर दी,पूरे मुकदमे की पैरवी अधिवक्ता श्री अरशद शेरा ने की।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा