*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*
अयोध्या 18 सितंबर *अलाउदीन खाँ के प्रयास से सपा को मिली मजबूती*
*अखिलेश यादव ने अलाउद्दीन के प्रति प्रकट किया आभार*
भेलसर(अयोध्या)मवई क्षेत्र के युवा सपा नेता अलाउद्दीन खां ने एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष अपनी ताकत का एहसास कराया।अलाउद्दीन खां के प्रयास से आल इंडिया बंजारा समाज के अध्यक्ष मौलाना असलम वारसी ने अपने पदाधिकारियों को लेकर सपा की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी भी उपस्थित थे।
बताते हैं कि अखिलेश यादव ने अलाउद्दीन खाँ से रूदौली क्षेत्र के बारे मे भी चर्चा की और कौन व्यक्ति मजबूती से चुनाव लड़ सकता है इसके बारे में भी जानकारी ली।बताते चलें कि अलाउद्दीन खाँ अक्सर सपा प्रमुख से मुलाकात किया करते हैं।इससे पूर्व भी कई बार वह अखिलेश यादव से मिल चुके हैं।अखिलेश यादव ने सपा का कुनबा बढ़ाने पर अलाउद्दीन खाँ के प्रति आभार प्रकट किया।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*