अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अमानीगंज। विकासखंड के इमामगंज पूरे बंधन गांव निवासी भाजपा अवध क्षेत्र के निवर्तमान आईटी विभाग के सदस्य मोहित मिश्रा ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र देकर 50 शैया चिकित्सालय देवगांव में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग की है।
चिकित्सकीय स्टाफ की कमी और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में चिकित्सालय का पूर्ण रूप से संचालन नहीं हो पा रहा है। उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर चिकित्सालय में बुनियादी सुविधाओं जैसे आवश्यक उपकरण, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, अल्ट्रासाउंड मशीन, इसीजी, ऑपरेशन थिएटर आदि की कमी को उजागर किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी और बुनियादी सुविधाओं के अभाव से क्षेत्रीय ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय स्तर पर सुविधा न होने से कई बार रोगियों को जिला अस्पताल ले जाते समय जान जोखिम में पड़ जाती है। मोहित मिश्रा ने देवगांव के उक्त चिकित्सालय को आवश्यक सभी सुविधाओं से सुसज्जित किए जाने का अनुरोध करते हुए लिखित रूप से अवगत कराया। उप मुख्यमंत्री/चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देते हुए विभाग को पत्र जारी किया।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):