*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या 15 अगस्त *पासी समाज उत्थान समिति का गठन*
भेलसर(अयोध्या)विकास खंड मवई के ग्राम द्वारकापुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जग प्रसाद पासी व राममिलन पासी की अगुवाई में पासी समाज उत्थान समिति का गठन किया गया।जिसकी अध्यक्षता चेतराम पासी पूर्व प्रधान ने की।
मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार ने पासी समाज के महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तार से बताया कि हमारे अवध प्रांत में पहले हमारे पासी समाज के राजा हुआ करते थे तथा कई राजाओं ने अंग्रेजों से भयानक युद्ध भी किया।आज भी हमारे प्रदेश में पासी राजाओं के आंशिक किले भी मौजूद हैं।वीरांगना ऊदा देवी व वीरा पासी व राजा गंगाबक्स रावत जैसे वीरों ने अंग्रेजों की सेनाओं को अपनी वीरता का लोहा मनवा दिया।सन 1920,1921 के आंदोलन के महानायक क्रांतिकारी मदारी पासी व राजा रुद्र मल व राजा छोटू पासी के जीवनकाल पर चर्चा हुई।बैठक में उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य जग प्रसाद पासी,रोमी पासी,राममिलन पासी,मास्टर अरविंद पासी,मास्टर संत प्रसाद पासी,सुरेंद्र कुमार पासी,धर्मपाल पासी,जगत पासी,रामकरन पासी,जियालाल पासी,मालिकराम पासी,महेश पासी,रामनारायण पासी,धनीराम पासी,रामदीन पासी,पालाराम पासी आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25*निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-प्रमंडलीय आयुक्त एवं कोशी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किया गया।
पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25* PK ने करगहर सीट से चुनाव लड़ने की खबरों पर दिया जवाब, बोले – अगर पार्टी तय करती है कि मुझे चुनाव लड़ना है तो लड़ेंगे
पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25*एक दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी करने पर कार से कल 184 . 620 मी विदेशी शराब बरामद /थाना अध्यक्ष