December 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 10 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोध्या 10 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/10, 1:25 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ –
आगामी चुनाव में टिकैत फैक्टर से मुकाबले के लिए बीजेपी का का बड़ा प्लान
– 22 से 25 अगस्त के बीच राजधानी लखनऊ में बीजेपी की तरफ से किसान पंचायत करने का बड़ा ऐलान ।
– इसके पहले 16 से 23 अगस्त तक बीजेपी किसान मोर्चा गन्ना बाहुल्य विधानसभा क्षेत्रों में करेगा किसान संवाद ।
– किसान पंचायत आयोजित करने की जिम्मेदारी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह को दी गयी ।
– किसान पंचायत कर बीजेपी बतायेगी सरकार की तरफ से किसानों के लिए किये गये काम काज ।
– पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी करेंगी किसान चौपाल ।
[8/10, 1:25 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या।
भारी बारिश में मिट्टी की दीवाल गिरने से बुजुर्ग की मौत। 3 लोगों ने भाग कर बचाई जान।थाना तारुन के दादूपुर गांव का मामला।
[8/10, 1:25 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ
राज्य विधि आयोग आज सौंप सकता है जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसौदा

राज्य विधि आयोग ने प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानून के मसौदे को किया तैयार

आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदित्यनाथ मित्तल आज सीएम योगी को सौंप सकते हैं मसौदा

मसौदे में 2 से अधिक बच्चों के माता-पिता को स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने से रोकने की सिफारिश

मसौदे में वन चाइल्ड पॉलिसी को प्रोत्साहन देने पर जोर

सरकार मानसून सत्र में ला सकती है सदन में विधेयक

260 पेज के मसौदे में विभिन्न वर्गों के सुझावों को किया गया शामिल

19 जुलाई तक आयोग को मिली थी 8500 से ज्यादा सुझाव और आपत्तियां
[8/10, 1:25 PM] +91 94155 29848: *बिग ब्रेकिंग..*
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला.. *हाईकोर्ट की इजाजत के बिना सासंदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले अब वापस नहीं लिए जाएंगे*
[8/10, 1:36 PM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग

*➡दिल्ली से अयोध्या तक चलेगी बुलेट ट्रेन*

➡अयोध्या उदासी के लिए जल्द बुलेट ट्रेन

➡बुलेट ट्रेन का अयोध्‍या में भी स्‍टॉपेज होगा

➡दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन

➡816 किमी का सफर 4 घंटे में होगा तय

➡बुलेट ट्रेन का डीपीआर जल्द होगा तैयार।
[8/10, 1:40 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट*

*विधायक ने नगर में 3 दिन पहले छत से गिरकर घायल गोविंद गौतम के निधन पर परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बधाया*

*पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले अवर अभियंता व पत्नी के निधन पर शोक जताया*

भेलसर(अयोध्या)विधायक रामचंद्र यादव ने नगर के काशीपुर वार्ड में 3 दिन पहले छत से गिरकर घायल गोविंद गौतम के निधन पर परिजनों से मिलकर मुलाकात की और ढाढस बधाया।इसी वार्ड के पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले अवर अभियंता सतीश कुमार सोनकर और पत्नी के निधन पर घर पहुच कर शोक जताया।
मालूम हो कि काशीपुर वार्ड का गोविंद गौतम 5 अप्रैल को रात में छत से गिर कर घायल हो गया था।इलाजे के दौरान गोविंद का निधन हो गया था।विधायक ने गोविंद का निधन होने के बाद अनाथ हुई विवाहित बहन के विवाह का जिम्मा लिया।इसके बाद विधयक ने पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित हुए अवर अभियंता सतीश कुमार सोनकर के घर पहुचे।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रॉज किशोर सिंह,नामित नगर पालिका सदस्य अनिल मिश्र,बूथ अध्यक्ष हनुमान मिश्रा,वीरेंद्र मिश्र,शिव नारायण लोधी आदि मौजूद रहे।
[8/10, 1:40 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट*

*प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का निशुल्क परीक्षण जांच कैंप हुआ आयोजित*

भेलसर(अयोध्या)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का निशुल्क परीक्षण जांच कैंप आयोजित किया गया।
कैंप में आई महिलाओं का अल्ट्रासाउंड,बीपी,शुगर ब्लड ग्रुप,करोना,वजन,सिफलिस आई बीपी की जांच की गई।बीपीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि कैंप में 160 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण और जांच की गई है।सभी जाच निःशुल्क में की गई हैं।उन्होंने कहा शासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह की 9 तारीख को कैंप आयोजित किया जाता है।जिसमें आने वाली महिलाओं की निशुल्क जांच परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।इस अवसर पर चिकित्सक डॉ अंजू जायसवाल,नर्स मेंटल बृजेश कुमारी,स्टाफ नर्स यशोदा मिश्रा,नीलम कुमारी,एएनएम नीलम सिंह,आशा सिंह व विभा राय मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.