*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 08 अगस्त *विधायक ने विजली विभाग अधिकारियों की लगाई क्लास*
*विजली उपभोक्ता को न करे परेशान नही तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज:विधायक*
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फेलसंडा मे नवनिर्मित अधिशाषी अभियंता कार्यालय में सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति विधानसभा उ.प्र.के सभापति व विधायक रामचन्द्र यादव ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की व क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति,जर्जर पोल के नवीनीकरण,सहित विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तृत मीटिंग ली।साथ ही अविलंब निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
मवई,सैदपुर, पटरंगा,शुजागंज,रुदौली ग्रामीण,रुदौली टाउन सहित सभी अवर अभियंता से सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था के संबंध में विधायक श्री यादव ने जानकारी ली और विधुत स्पर्शाघात से हुई जनहानि व लोगो के हुए नुकसान के जल्द ही मुवाबजे दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।साथ ही शासन की मंशानुरूप विद्युत व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया और क्षेत्र में विद्युत फाल्ट न हो जिससे निर्बाध सप्लाई दी जा सके।इसकी समुचित व्यवस्था के लिए सभी एसडीओ को भी निर्देशित किया। विधायक ने तल्ख तेवर दिखाते हुए सभी अवर अभियंता की क्लास लगाई।साथ ही कर्मचारी से लेकर अधिकारियों तक एक एक कर सभी से उनकी समस्याओं को भी सुना।इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता को सभी समस्याओं को नोट करने व उनके अविलंब निस्तारण का आदेश दिया।विधायक ने दो टूक में कहा यदि किसी भी कंज्यूमर को समस्या हुई तो अवर अभियंता पर गाज़ गिर सकती है।सभी विद्युत विभाग के अधिकारी कंज्यूमर से सौम्य व्यवहार रखे व उनकी समस्याओं का समय से निराकरण करे।मीटिंग के दौरान अधीक्षण अभियंता सुशील गर्ग,अधिशाषी अभियंता राम शंकर मौर्य,एसडीओ आर के सिंह,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,अधिशाषी अभियंता सिविल इसरार अहमद,ए ई सिविल रोशनी गौतम, अवर अभियंता विकास आर्या,अवर अभियंता विकास पाल,अवर अभियंता श्रवण कुमार सहित विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*