पत्रकार के घर में चोरी
०००००००००००००००
अयोधया 30 अगस्त *अयोध्या गंजा कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत देवकी नगर के रहने वाले पत्रकार रवि पांडे के घर में चोरों ने नगदी और जेवरों पर किया हाथ साफ
अयोध्या, कोतवाली नगर के हवाई पट्टी चौकी क्षेत्र अंतर्गत देवकी नगर के रहने वाले पत्रकार रवि पांडे के घर में चोरों ने खाली घर देखकर जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया रवि पांडे की पत्नी अपने मायके गयीं हुईं थीं रवि पांडे अपने किसी काम से निकले थे रात 9:00 बजे जब वह घर में आए तो देखा की सारी अलमारी खुली पड़ी है ताला टूटा पड़ा है और घर में रखा जेवर और नगदी नहीं था रवि पांडे ने बताया कि 2 जोड़ी पायल 2 अंगूठी पावजेब माथा बिंदी ₹25000 नगद
2 जोड़ी कान का जेवर नहीं है यह घटना 28 अगस्त शनिवार लगभग रात 7/ 9 बजे के बीच की है रवि पांडे ने इस चोरी की सूचना अपने क्षेत्र की चौकी हवाई पट्टी को दे दी है
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर13अगस्त25*गौ संरक्षण में विकासखंड शिवराजपुर का विकास विभाग नाकाम
कानपुर नगर13अगस्त25*शहर में ऑटो से बढ़ते जा रहे अपराध, कहीं लूट तो कहीं छेड़छाड़
कानपुर नगर13अगस्त25*शहर में अपराधियों की सिमटती संख्या,खाकी की लगातार बढ़ती सख़्त कार्यवाही से*