अयोधया 17 सितंबर *चलती कार पर पेड़ गिरा लोग बाल-बाल बचे*
अयोध्या। थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम ताहिरपुर बरौली के सामने अयोध्या से अकबरपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर चलती कार पर विशालकाय पेड़ गिर पड़ा जिसके नीचे कार दब गई । कार में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई और वो बाल-बाल बच गए जबकि कार पूरी तरह से चिपक गई दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष महाराजगंज वीरेंद्र कुमार राय दल बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से पेड़ को कटवा कर हटवाया तब रास्ता खुला और आवागमन चालू हुआ। कार चालक विशाल रावत निवासी सिविल लाइन अयोध्या ने बताया कि मैं अयोध्या से अंबेडकरनगर के लिए जा रहा था जिसमें 4 लोग बैठे थे की ताहिर पुर बरौली के पास पहुंचते ही अचानक विशालकाय पेड़ कार पर गिर पड़ा हम लोग बाल-बाल बच गए है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक