December 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अमेठी16जून24*अमेठी के ही नहीं हर देशवासी को यह जानना जरूरी है।

अमेठी16जून24*अमेठी के ही नहीं हर देशवासी को यह जानना जरूरी है।

अमेठी16जून24*अमेठी के ही नहीं हर देशवासी को यह जानना जरूरी है।

अमेठी सांसद श्री Kishori Lal Sharma जी 20 मई को वोट पड़ने के बाद सिर्फ एक दिन के लिए वोट डालने गए और सांसद चुने जाने के बाद एक दिन के लिए राहुल गांधी को सर्टिफिकेट देने गए, बाकी पूरे समय अमेठी में अपने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के साथ किसी न किसी गांव में रहे, लोगों के दुःख सुख में शामिल हुए।
पूर्व MLC श्री Deepak Singh ने बताया की 20 मई (मतदान के बाद) से अभी तक अमेठी के 110 गांव, 56 न्याय पंचायत, 12 ब्लॉक और सभी पांचों विधान सभा के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
चुनाव के बाद भी लगातार इतने कम समय में इतने गांव घूमने वाले देश के पहले सांसद हैं।

👉 सांसद जी जनता की समस्या सुनते हुए ये शाहगढ़ की एक मनमोहक तस्वीर है 💞

#viralpost2024 #Amethi #UttarPradesh #india #RahulGandhi #PriyankaGandhi

Taza Khabar